श्यामपुर : आज से लागू होने वाले नये कानूनों की जानकारी हेतु श्यामपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र के लोगों साथ की गई गोष्ठी*
*आज से लागू होने वाले नये कानूनों की जानकारी हेतु श्यामपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र के लोगों साथ की गई गोष्ठी*
*नये कानूनों के फायदे व घर बैठे ई-एफआईआर करने की दी गयी जानकारी*
*BNS , BNSS, BSA से संबंधित जानकारी हेतु पंपलेट वितरित किए गए SPO और चौकीदारों को गांव गांव में पंपलेट वितरित करने हेतु नियुक्त किया गया*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, हरिद्वार द्वारा 01 जुलाई 2024 से लागू होने वाले तीन नये कानूनो के सम्बन्ध में सभी थाना/शाखा प्रभारियो को अपने-अपने क्षेत्र मे जन जागरुकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया उक्त क्रम मे आज दिनांक 01 जुलाई 2024 को थाना श्यामपुर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों,ग्राम प्रधान ,वार्ड मेंबर, ग्राम चौकीदारों व लोगों के से गांव गांव जाकर संपर्क कर सभी को भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के सम्बन्ध मे जानकारी प्रदान की गयी। नये कानूनो मे हुये बदलाव से सभी को रुबरु करवाया गया , तथा जानकारी हेतु पंपलेट आवंटित किए गए , घर बैठे ई-एफ0आई0आर0 दर्ज करने की व्यवस्था हेतु सभी को जागरुक किया गया ।