अपराध : श्यामपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा स्मैक तस्कर, पूछताछ में और भी नाम हुए उजागर, हो सकती हैं और भी गिरफ्तारियां
हरिद्वार : ए०एन०टी०एफ ( एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) हरिद्वार की टीम व थाना श्यामपुर पुलिस की टीम ने सयुक्त रुप से ग्राम कांगडी में एक व्यक्ति शिवा उर्फ लड्डू पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम कांगडी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र-28 वर्ष को स्मैक की तस्करी करते हुए कुल 29 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है व अभियुक्त के कब्जे से स्मैक खरीदने व बेचने के लिये कुल 5,96050 रुपये नगद धनराशि बरामद की गई ।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मुखबिर से अहम सूचना मिलने के बाद एएनटीएफ और श्यामपुर थाने की पुलिस टीम ने ग्राम कांगडी में एक व्यक्ति शिवा उर्फ लड्डू निवासी ग्राम कांगडी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 28 वर्ष को स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
29 ग्राम बरामद स्मैक की कीमत 8 लाख 22 हजार रुपए है। आरोपी से पूछताछ में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है, जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती है।
थाना श्यामपुर हरिद्वार में अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*बरामदगीः* कुल 29 ग्राम स्मैक व कुल 5,96050 रुपये नगद धनराशि
*थाना श्यामपुर पुलिस टीम -*
1. उ0नि0 नितेश शर्मा SO श्यामपुर
2.उप निरी.रुकम सिंह नेगी चौकी प्रभारी लालढांग
3. उ0नि0 देवेन्द्र सिंह पाल
4. का0 130 रणजीत भण्ड़ारी
5. का0 841 रमेश सिंह
*ए०एन०टी०एफ पुलिस टीमः-*
1. निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट प्रभारी ANTF
2.उ0नि0 रणजीत सिंह,
3.हे0का0 221 सुनील,
4.हे0का0 302 मुकेश कुमार,
5. हेo का0 राजवर्धन सिंह