देहरादून (ब्लैकमेल) : यहां युवक ने AI तकनीक से छात्रा की अश्लील फोटो बनाकर किया ब्लैकमेल मांगे रुपये , पुलिस ने किया गिरफ्तार
रुद्रपुर : नई टेक्नोलॉजी AI से छात्रा की पिक को अश्लील पिक में परिवर्तित कर ब्लैकमेल करने का यह मामला रुद्रपुर से सामने आ रहा है। यहां
एसबीएस डिग्री कॉलेज के बीएस प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्र ने एक छात्रा की AI बोट के माध्यम से न्यूड फोटो बनाई और ब्लैकमेल कर दो हजार रुपये मांगे।
ब्लैकमेल हो रही छात्रा ने रुपये देने के लिए छात्र को जाफरपुर बुलाया, जहां परिजनों और लोगाें ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर आरोपी को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 385 और 354 के तहत केस दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भदईपुरा निवासी आरोपी प्रियांशु कुमार ने कॉलेज में पढ़ने वाली शहर निवासी पीड़ित छात्रा की सोशल मीडिया से फोटो निकालकर AI तकनीक से न्यूड फोटो बना दी। प्रियांशु ने 26 जनवरी को छात्रा को फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करते हुए रुपयों की मांग की थी। उसने रुपये नहीं देने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी थी। अभियुक्त की अश्लीलत फ़ोटो वायरल कर उसे बदनाम करने की धमकी से छात्रा तनाव में आ गई थी। आरोपी की ओर से लगातार परेशान करने से परेशान पीड़ित छात्रा ने परिजनों को पूरी बात बता।
गत बृहस्पतिवार को छात्रा ने रुपये देने के लिए छात्र को जाफरपुर बुलाया था। यहां छात्रा के साथ ही उसके पिता, भाई और अन्य लोगों ने आरोपी प्रियांशु की पहले तो जमकर पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
एसएचओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि एआई बोट के जरिए प्रियांशु ने फोटो एडिट की थी और इसके सहारे छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था। अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
मोबाइल में मिली एक और अन्य लड़की की AI से बनाई अश्लील फोटो
पुलिस के अनुसार नवंबर 2023 को प्रियांशु को 18 साल पूरे हुए थे। पुलिस ने जब उसका मोबाइल जांचा तो उसमें एआई तकनीक से बनाई एक और अन्य लड़की की अश्लील फोटो मिली। आरोपी प्रियांशु ने इस लड़की को ब्लैकमेल करने से इन्कार किया है। आरोपी के खिलाफ छात्रा के पिता ने केस दर्ज कराया था। हालांकि इस मामले में समझौते की कोशिश भी हुई थी, लेकिन पीड़ित लड़की के परिजनों के सख्त रवैये और गुस्से के चलते अभियुक्त को सलाखों के पीछे जाना पड़ा।