देहरादून ( कार्यवाही ) : फोन पर युवती से अश्लील बातें करने वाले निलंबित चल रहे दरोगा पर हुआ मुकदमा दर्ज
![](https://uttarakhandfreepress.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240705-WA0000-780x470.jpg)
पंतनगर : कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल पंतनगर थाने के एसएचओ पंतनगर थाने के राजेंद्र सिंह डांगी (जो कि वायरल ऑडियो के बाद से निलंबित चल रहे हैं) द्वारा पीड़ित युवती से फोन पर आपत्तिजनक बातें करने के मामले में जांच के बाद उच्च अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई करते हुए एसएचओ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
बता दें कि युवती ने थाना प्रभारी की बातचीत रिकार्ड कर ली और किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ से इसकी शिकायत की थी। किच्छा विधायक बेहड़ ने देहरादून में डीजीपी अभिनव कुमार से मिलकर थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद अब एसएसपी ऊधम सिंह नगर ने थानाध्यक्ष पंतनगर को एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने जांच के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था।
अब इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी ने आरोपी एसएचओ के खिलाफ केस दर्ज करने के भी आदेश दिए। इस पर पंतनगर थाने में आईपीसी की धारा 354 (क) (1), 354 (क) (2) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अश्लील वायरल ऑडियो मामले की जांच सीनियर इंस्पेक्टर प्रतिमा भट्ट को सौंपी गई है।