सितारगंज : अस्पताल में इलाज करवाने गई महिला के साथ अटेंडेंट ने की छेड़छाड़ , महिला की तहरीर पर आरोपी गिरफ्तार
शर्मनाक हरकत : इलाज कराने अस्पताल गई एक महिला के साथ अटेंडेंट द्वारा छेड़छाड़ का एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। सितारगंज पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ वैधानिक करने की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सितारगंज कोतवाली स्थित एक निजी अस्पताल में पीड़ित महिला डायलिसिस कराने गई थी । डायलिसिस के दौरान अस्पताल में एक अटेंडेंट ने महिला के छेड़छाड़ की। महिला ने घर आकर परिजनों को अस्पताल में हुई शर्मनाक हरकत में बारे में परिजनों को जानकारी दी।
महिला की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अटेंडेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को सौंपी तहरीर में पीड़ित महिला ने बताया कि शहर के एक निजी अस्पताल में पिछले 6 माह से उसका इलाज चल रहा है। वह सप्ताह में एक बार डायलिसिस के लिए अस्पताल जाती हैं, 2 जुलाई को वह अपने छोटे भाई के साथ अस्पताल पहुंची थी।
जहां अस्पताल में 12 बजे से साढ़े तीन बजे तक उसकी डायलिसिस हुई। जिसके बाद कमरे में ड्रेसिंग के दौरान अटेंडेंट युवक निवासी मिसरवाला जसपुर रोड, कशीपुर थाना कुंडा द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ शुरू की गई। जब महिला द्वारा अटेंडेंट की गंदी हरकत का विरोध किया गया तो वह तब भी नही माना और किसी न किसी बहाने से महिला को इधर-उधर टच करता रहा।
कोतवाल भूपेंद्र बृजवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी अटेंडेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के बाद आरोपी पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।