यहां हुई ज्वेलर्स की गोली मारकर हत्या , नकाबपोश हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
उत्तराखंड :- यहां जनपद उधमसिंह नगर के नानकमत्ता क्षेत्र में अज्ञात बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशो ने दुकान में बैठे ज्वैलर्स को गोली मार दी। गोली लगने से घायल ज्वेलर्स को गंभीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । जहां ज्वेलर्स की स्थिति को गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने ज्वेलर्स को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नानकमत्ता निवासी 40 वर्षीय रमेश रस्तोगी की देवरी की शिवा मार्केट में आराधना ज्वेलर्स नाम से दुकान है। मंगलवार देर शाम नानकमत्ता निवासी ज्वेलर्स रमेश रस्तोगी पुत्र शमशेर रस्तोगी उम्र 40 निवासी नानकमत्ता अपनी दियूरी में अपनी दुकान पर बैठ कर जेवरात का काम कर रहा था कि अचानक वहां बाइक पर दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश आये एक बाइक पर ही बैठा रहा जबकि दूसरे ने दुकान में घुस कर ज्वेलर्स को गोली मार दी और फरार हो गए। ये सब इतना अचानक हुआ कि ज्वेलर्स को सम्भलने तक का मौका नही मिला।
घटना के समय मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाश द्वारा किया गया पहला फायर मिस ही गया वही दूसरी गोली ज्वेलर्स के गले में लगी। जिससे आराधना ज्वेलर्स के मालिक रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली चलने की आवाज सुन बगल में ही बाहर खड़े अवतार ने शोर मचाया परंतु तब तक आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घायल ज्वेलर्स को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां घायल ज्वेलर्स रमेश रस्तोगी की हालत की गंभीरता को देखते हुए डॉ. निशिकांत ने को हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एएसपी वीर सिंह ने कहा कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की खोजबीन की जा रही है