चमोली
गोपेश्वर : एनसीसी -कि (NCC -C) सर्टिफिकेट की परीक्षा हुई संपन्न*
चमोली : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर चमोली में रविवार को एनसीसी सी सर्टिफिकेट की लिखित परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में 1 यूके बटालियन एनसीसी गोपेश्वर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर, राजकीय पॉलिटेक्निक गौचर एवम राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ के एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।
पर्यवेक्षक के रूप में 81 यूके बटालियन एनसीसी बागेश्वर के कमान अधिकारी (सीओ) कर्नल रवींद्र सिंह भंडारी एवम 3 यूके बटालियन एनसीसी उत्तरकाशी के एडम ऑफिसर लेफ़्टिनेंट कर्नल राजेश मो, डॉ ललित तिवारी आदि मौजूद रहे।