उधम सिंह नगरक्राइम

यहां जान-पहचान की महिला को लिफ्ट देना युवक को पड़ा भारी, हनीट्रैप कर बनाया अश्लील विडियो मांगी 5 लाख की रंगदारी

सितारगंज :- उधमसिंहनगर जिले के कृष्णा विहार किच्छा निवासी सचिन जौहरी के पिता सुधीर जौहरी ने सितारगंज कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि 31 अक्तूबर को उनका बेटा सचिन जौहरी 30 हजार रुपये लेकर घर से स्कूटी में सवार होकर गया था। दोपहर के समय सचिन का फोन आया और उसने कहा कि उसका एक्सीडेन्ट हो गया है। हादसे में एक युवती सीरियस है। वे लोग समझौते के लिये पांच लाख रुपये मांग रहे हैं।

सचिन ने फोन पर पिता को बताया कि रफा दफा करने के लिए उंसने उन्हें 30 हजार रुपये दे दिए है लेकिन वे लोग पूरे 5 लाख रुपये मांग रहे हैं। सचिन ने पिता सुधीर को खाता नम्बर भी भेजा। सुधीर जौहरी ने बताया कि के उसके बेटे सचिन ने अपने चाचा प्रवीण के फोन पर अपनी लोकेशन भेजी। जिसमें KIDNAP लिखा हुआ था।

सचिन ने पिता को फोन कर खुद के द्वारा एक्सीडेंट होने की बात बता खुद के संकट में होने की बात कही। इस दौरान फोन पर पीछे से अन्य लोगों की आवाज भी पिता को सुनाई दी तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने अंदाजा लगा लिया था कि कोई सचिन से जबरन ये बातें कहलवा रहा है।

अनहोनी का अंदेशा होने पर किच्छा से सुधीर सितारगंज कोतवाली पहुंचे। पिता द्वारा दी गई लोकेशन पर पुलिस पहुंची तो पांच लोग दूर से एक मकान के भीतर से निकलकर भागते नजर आये। सचिन मकान पर ही मिला जो बहुत डरा घबराया था। उसे वहां बंधक बनाकर रखा गया था।

पूरी जानकारी देते हुए सचिन ने पुलिस को बताया कि जब वह घर से 30 हजार रुपये लेकर स्कूटी से जा रहा था तो उसे अमरिया के पास जान पहचान वाली महिला किरन कौर उर्फ बबली मिली थी। महिला ने सचिन से सिसौना गांव तक छोड़ने को कहा। जहां किरन उसे सिसौना में एक मकान में ले गयी वहां पर एक अन्य महिला जसविन्दर कौर से सचिन को मिलवाया। महिला ने सचिन के साथ सम्बंध बना लिए ।

इसी बीच तीन लड़के मकान के भीतर आ गये। एक के हाथ में तमंचा था साथ में किरन भी आ गयी। उन्होंने सचिन को बताया कि उसकी महिला के साथ अश्लील वीडियो बना ली गई है। वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए सचिन से उसके पिता को फोन कर 5 लाख की रंगदारी की मांग की गई।

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर सुरेंद्र सिंह निवासी कैथुलिया, किरन कौर उर्फ बबली निवासी सरोंजा, जसविंदर कौर निवासी सिसौना को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूटे गये रुपये भी बरामद कर लिये। 2 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं । पुलिस टीम में कोतवाल बीएस बृजवाल, एसआई संजय बोरा, गोल्डी घुत्याल, सोनिका जोशी, राकेश सिंह, किरण मेहता आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button