उत्तराखंड : धर्म नगरी हरिद्वार जनपद के रुड़की -रानीपुर के रहने वाले दूसरे धर्म के युवक ने अन्य धर्म की लड़की के साथ कई सालों तक प्रेम संबंधों में रहने के बाद ऐसा खौफनाक कदम उठाया कि हर कोई हैरान है। नदीम ने अपनी प्रेमिका के शादी से इंकार करने पर उसकी हत्या कर दी।
प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश रमा पांडे की अदालत ने अपनी प्रेमिका की हत्या के आरोप में प्रेमी नदीम को दोषी पाते हुये आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही दोषी पर 20 हजार रुपये का अर्थ दंड भी लगाया है। अर्थदंड न भुगतने पर दोषी को 6 माह का अतिरिक्त कारावास भुगताना होगा
प्रेमी नदीम द्वारा अपनी प्रेमिका ममतेश की हत्या के सम्बंध में पूरी जानकारी देते हुए शासकीय अधिवक्ता विनय गुप्ता ने बताया कि यह घटना 2020 की है । गांव गढ़ थाना रानीपुर हरिद्वार निवासी ने थाना पिरान कलियर में 22 वर्षीय ममतेश उर्फ रेखा को 6 अगस्त 2020 को सुबह दस बजे उसका रिश्तेदार धनौरी की एक फैक्टरी छोड़कर आया था।
शासकीय अधिवक्ता विनय गुप्ता ने बताया कि मृतका ममतेश के परिचित के जाने के बाद उसका नदीम नाम प्रेमी हो कि अब आरोपित है अपनी बाइक से कलियर के एक होटल ले गया। जब ममतेश देर रात तक घर नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने नदीम से अपनी पुत्री ममतेश के लापता होने के लिए संपर्क किया तो नदीम ने बताया था कि ममतेश सकुशल घर लौट आएगी।
लेकिन दो दिन बाद गंगनहर से मिले एक लड़की के शव की शिनाख्त परिजनों द्वारा ममतेश के रूप में की गई । पुलिस पूछताछ में मामला प्रेम प्रसंग का निकला था और आरोपी नदीम ने कबूल किया कि विवाह के लिए इंकार करने पर आरोपी नदीम ने ही ममतेश की हत्या कर शव गंगनहर में फेंक दिया था।