विंग कमांडर निशांत पवार ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी के विद्यार्थियों को किया संबोधित
Mukesh Kumar : आज ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में 1UK AIR SQN NCC के कमांडिंग ऑफिसर विंग कमांडर निशांत पवार ने बीसीए के इंडक्शन के दौरान बच्चों को संबोधित किया।
विंग कमांडर निशांत ने विद्यार्थियों को भारतीय वायु सेना में अनेक अवसरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को भारतीय वायुसेना में अनेक कैरियर संबंधी संभावनाओं के प्रति जागरूक किया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से, उन्होंने न केवल छात्रों को करियर के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया, बल्कि भारतीय वायु सेना में एक सफल यात्रा के लिए आवश्यक मूल्यों, सिद्धांतों और समर्पण की भावना की भी झलक दी।
विंग कमांडर निशांत के शब्दों ने निस्संदेह उपस्थित विद्यार्थियों पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ा, जिससे भारतीय वायु सेना में एक सार्थक और सम्मानजनक कैरियर पथ के प्रति रुचि और विचार की चिंगारी प्रज्वलित हुई।