चमोली: जिले में लगातार हो बारिश और बर्फबारी से जहां मौसम सुहावना हो गया है वहीं अब लोगों की मुसीबत भी बढ़ गई है। बर्फबारी होने की वजह से बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से लेकर बद्रीनाथ तक बंद हो गया है और हाईवे बंद होने से यात्री फंस गए हैं। वहीं दूसरी जगह जोशीमठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पागलनाला व गुलाबकोटी के पास पहाड़ी से मलबा आ जाने के कारण अवरुद्ध हो गया है।
बता दें कि बदले मौसम की वजह से बदरीनाथ, हनुमान चट्टी, हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ सहित चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में रुक रुक कर बारिश और बर्फबारी हो रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल करने का काम कार्यदायी संस्था द्वारा लगातार जारी है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ़ बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है जिसके चलते राज्य के विभिन्न जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी बढ़ने के आसार हैं।