धर्मनगरी हरिद्वार :- सैक्स रैकेट का कारोबार चलाने वालों ने धर्मनगरी हरिद्वार तक को नही छोड़ा है यहां भी आये दिन लभी होटलों तो कभी रेलवे स्टेशन में सैक्स का कारोबार करने वालों की धर पकड़ की जा रही है। इसी क्रम में अब हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में एक घर मे पति-पत्नी और उनकी बेटी सेक्स रैकेट चला रहे थे।
शिक़ायतकर्ता स्थानीय निवासी गुलसनम अंसारी पुरानी अनाज मंडी अंसारी मंजिल द्वारा पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा मौके से नशे में धुत्त 2 युवतियों व 1 युवक को गिरफ्तार किया गया है। जबकि मुख्य आरोपी दम्पति और उनकी बेटी मौके से फरार हो गए है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी विजय सिंह द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली के पीछे एक घर मे जजिस्म फरोशी का रैकेट सन्चालित किया जा रहा था। पुलिस द्वारा सैक्स रैकेट चलाने वाले घर का मालिक फरार आरोपी शाहरूम, उसकी पत्नी मीना, बेटी सोनी निवासी पुरानी अनाज मंडी की तलाश की जा रही है। जबकि घर के अंदर से नशे में धुत्त पकडे गए तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।