Mussoorie: Health camp inaugurated by Cabinet Minister Ganesh Joshi
रिपोर्टर,,,,,सतीश कुमार मसूरी : भाजपा मसूरी मंडल के तत्वाधान में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया और निःशुलक दवा का वितरण किया गया इस मौके पर सिनर्जी अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रोगिया का परीक्षण किया शिविर का उदघाटन मंत्री गणेश जोशी ने किया।
राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर! सरकार ने दिया बड़ा तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा मसूरी मंडल के तत्वाधान में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन करने के बाद मसूरी विधायक और प्रदेश सरकार में कबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सरकार सेवा पखवाडा के रूप में मना रही है।
बड़ी ख़बर उत्तराखंड: विभागों में तबादलों को लेकर जारी हुआ ये नया आदेश
उन्होंने कहाकि देश का प्रधानमंत्री जो कभी चाय बेचता था वह आज विश्व के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र के प्रधानमंत्री है और विश्व के नेताओं के सर्वे में अमेरिका के राष्ट्रपति को पछाड़ कर पहले नंबंर पर है। उन्होंने कहा कि उनका जन्म दिन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाय इसी के तहत स्वास्थ्य प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य रहना बहुत जरूरी है ।
वहीं शिविर में आये रोगियों और भाजपा कार्यकर्ताओं का सहयोग के लिए धन्यवाद किया उन्होंने बताया कि शिविर में 132 रोगियों का परीक्षण कर उनको निःशुल्क दवा भी वितरित की गई इसके साथ ही बल्ड प्रेशर व शूगर टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी इस मौके पर चिकित्सकों को गुलदस्ता व शॉल भेंट कर भाजपा मसूरी मंडल की ओर से सम्मानित किया गया।