Uncategorizedसामाजिक

धनतेरस – धनतेरस के दिन लक्ष्मी माता व कुबेर को प्रसन्न करने के लिये लाएं ये चीजें और भूल से भी न खरीदें ये कुछ वस्तुएं

धनतेरस:- : धनतेरस को त्रयोदशी और धन्‍वंतरि जयंती भी कहा जाता है। मान्यता है कि धनतरेस के दिन लक्ष्मी मां व कुबेर देवता को प्रसन्न करने के दिन से ही दिवाली के पंच दिवसीय पर्व का शुभारंभ हो जाता है। धनतेरस के दिन लोग सोने-चांदी की वस्तुएं व बर्तन की खरीददारी करना शुभ मानते हैं। माना जाता है कि धनतेरस के दिन इन चीजों को खरीदने से घर में बरकत आती है और 13 गुना वृद्धि होती है और समृद्धि बनी रहती है। धनतेरस के दिन कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जिनको घर लाने से पूरे साल आपके घर में बरकत बनी रहती है और मां लक्ष्‍मी का आशीर्वाद आप और आपके पूरे परिवार पर रहता है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वे वस्‍तुएं।

धनतेरस के दिन सोना -चांदी लाने के लिए अगर आपका बजट नही है तो भी आपको रेशान होने की जरूरत नहीं। ऐसी बहुत सी वस्तुएं आपके बजट के अंदर भी हैं जो माता लक्ष्‍मी व धनकुबेर देवता को अति प्रिय हैं।

मिट्टी की मूर्ति

मिट्टी को पंचतत्वों का प्रतीक माना जाता है और मान्यता है कि मिट्टी की मूर्ति की पूजा करने से घर मे धन धान्य व सुख समृद्धि की वृद्धि होती है । धनतेरस के दिन गणेश-लक्ष्‍मी व कुबेर जी की मूर्ति घर में लेकर आएं। दिवाली के दिन उनकी विधिवत पूजा करें। गणेश जी को शुभता का प्रतीक माना गया है और माता लक्ष्‍मी को धन की देवी कहा गया है। ऐसा करने से आपके धन की देवी और धन के देवता आपके घर में वास होता है और पूरे साल धन की कमीं नहीं होती।

शंख खरीदें

शंख माता लक्ष्‍मी और नारायण दोनों को ही प्रिय है। धनतेरस के दिन आप घर में शंख खरीदकर लाएं। इसे काफी शुभ माना जाता है। दिवाली के दिन माता लक्ष्‍मी की पूजा के साथ इस शंख की भी पूजा करें।

पीली कौड़ी

मां लक्ष्‍मी को कौड़ी बेहद प्रिय हैं। धनतेरस के दिन आप 5 पीली कौड़ी जरूर खरीदकर लाएं और मां लक्ष्‍मी के चरणों में अर्पित करें। इससे आपको धन की प्राप्ति होगी और करियर के साथ ही आपके व्‍यापार में भी दिन दूनी रात चौगुनी तरक्‍की होगी।

गोमती चक्र

गोमती चक्र मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है। धनतेरस के दिन गोमती चक्र खरीदकर लाएं और दिवाली की रात को जब माता लक्ष्‍मी का पूजन करें, तो गोमती चक्र की भी पूजा करें। बाद में इसे धन की तिजोरी में रख दें। मान्यता है कि इससे आपका धन स्थान हमेशा धन दौलत से भरा रहता है।

झाड़ू खरीदें

धनतेरस के दिन घर में झाड़ू जरूर खरीदकर लानी चाहिए। मान्‍यता है कि झाड़ू को (फूल झाड़ू और सींक झाड़ू) मां लक्ष्‍मी की प्रतीक माना जाता है कि और धनतेरस पर झाड़ू घर में लाने से आपके घर में आर्थिक समृद्धि बढ़ती है और परिवार के लोगों के बीच में सुख शांति रहती है। एक बात का ध्‍यान रखें कि धनतेरस पर नई झाड़ू लाने से पहले पुरानी झाड़ू घर से हटा दें।

पीतल के बर्तन

धनतेरस के दिन पीतल के बर्तन खरीदना शुभ होता है। कहा जाता है कि समुद्र मंथन के समय जब भगवान धन्‍वं‍तरि प्रकट हुए तो उनके हाथ में पीतल का पात्र था। धनतेरस के दिन पीतल बर्तन लाने से घर में बरकत होती है।

धनतेरस पर खरीदें नमक

धनतेरस के दिन बाजार से साबुत खड़ा नमक जरूर खरीदकर लाएं। ऐसा करने से आपके घर से आर्थिक संकट दूर होता है और घर में धन वर्षा होती है। नमक लाने से आपके घर से वास्‍तु दोष दूर होती है और बुरी नजर का प्रभाव भी समाप्‍त होता है। वहीं ऐसी मान्‍यता है कि धनतेरस पर नमक घर में लाने से राहु के अशुभ प्रभाव भी दूर होते हैं।

धनिया के बीज

धनतेरस के दिन धनिया के बीज लाना भी काफी शुभ माना जाता है। इन बीजों को दिवाली की रात को माता लक्ष्‍मी को समर्पित करें और बाद में इसे गमले, बगीचे वगैरह में कहीं बो दें। ये धनिया के बीज आपके घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली लेकर आएगें।

चावल लाएं

धनतेरस के दिन घर में थोड़े चावल खरीदकर लाएं। चावल को समृद्धि का प्रतीक माना गया है। धनतेरस के दिन घर में थोड़े चावल जरूर लेकर आएं। दिवाली के दिन इन चावलों का इस्‍तेमाल माता लक्ष्‍मी की पूजा में करें। बाद में थोड़े से चावल एक छोटी सी पोटली में बांधकर तिजोरी में रख दें। चढ़े हुए थोड़े चावल को घर के अनाज में मिला दें। इससे आपके घर में समृद्धि बनी रहेगी।

जाने कौन सी हैं घर मे लाना अशुभ

धनतेरस के दिन जहां कुछ वस्तुओँ को घर मे खरीद कर लाना शुभ माना जाता है वही कुछ ऐसी वस्तुएं हैं जिन्हें धनतेरस के दिन घरों में लेकर आना अशुभ माना जाता है। धनतेरस के दिन भूलकर भी लोहे की वस्तु , स्टील के बर्तन या वस्तु , एल्युमिनियम के बर्तन मूर्ति या वस्तु, और नुकीली वस्तु नहीं लानी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button