देहरादून ( दुखद) : यहां मेडिकल कॉलेज में फिजियोथैरेपी में इंटर्नशिप कर रही 24 वर्षीय छात्रा ने की आत्महत्या ,जांच में जुटी पुलिस

देहरादून : देहरादून के बालावाला में किराए पर रहकर फिजियोथेरेपी की इंटर्नशिप कर रही 24 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों के चलते अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । किराए के मकान में अकेले रह रही युवती के आत्महत्या की घटना की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया व युवती की आत्महत्या की घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रायपुर के निवासी धीरेंद्र खत्री निकट भूसा स्टोर, बालावाला ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर सूचित किया कि उनके किराए में रहने वाली 24 वर्षीय युवती वर्षा पुत्री बाबूराम निवासी ग्राम -इंदिरा नगर कबरे, थाना-कबरे, जिला- महोबा (उत्तर प्रदेश), जो कि यहां देहरादून में दून मेडिकल कॉलेज से फिजियोथैरेपी में इंटर्नशिप कर रही थी व पिछले डेढ़ साल से उनके यहाँ किराए पर अकेले रह रही थी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ।
आत्महत्या की सूचना मिलने पर तत्काल चौकी इंचार्ज बालावाला मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि मृतका वर्षा का कमरा अंदर से बंद था और खिड़की से देखने पर उसके द्वारा छत पर लगे पंखे से फंदा लगाकर फांसी लगाई गई थी, पुलिस द्वारा मकान मालिक व अन्य उपस्थित लोगों के समक्ष वीडियोग्राफी करते हुए कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाकर वीडियो/ फ़ोटो ग्राफी की कार्यवाही भी की गई। मौके पर पूछताछ में मृतका द्वारा आत्महत्या करने का कोई कारण विशेष अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है। मृतका के घर वालों को सूचित किया गया है, जिनके आने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी, फिलहाल पुलिस द्वारा सभी जानकारों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों की जाँच की जा रही है।