देहरादून

देहरादून : वसंत विहार में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर को चोरी हुई ढाई लाख की ज्वैलरी सहित पुलिस ने धर दबोचा

देहरादून : बसन्त विहार क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, #ढाई_लाख रुपये अनुमानित क़ीमत की चोरी हुई ज्वैलरी के साथ एक अभ्यस्त चोर गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त स्कूटी को किया सीज

🔶अपने नशे तथा महंगे शौकों की पूर्ति के लिए अभियुक्त द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम

#थाना_बसंत_विहार

👉🏻दिनांक: 24-06-24 को वादी निवासी गोविंदगढ़ शांति विहार टीचर्स कॉलोनी देहरादून द्वारा थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से नगदी एवं स्वर्ण आभूषण चोरी कर लिए गए हैं।

👉🏻पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 26-06-24 को मुखबिर की सूचना पर सीमाद्वार सरकारी शौचालय के पास से घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त राकेश कुमार को घटना में चोरी की गई ज्वैलरी तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या: यू0के0-07-एफक्यू-3130 के साथ गिरफ्तार किया गया।

🔗अभियुक्त :-राकेश कुमार पुत्र जोगेंद्र कुमार निवासी निकट राधा कृष्ण मंदिर, गोविंदगढ़ रोड, थाना कैंट, देहरादून, उम्र 19 वर्ष

  1. 🔸बरामदगी🔸
    (1) घटना में प्रयुक्त स्कूटी सुजुकी संख्या यू0के0-07-एफक्यू-3130

(2) घटना में चोरी किये गये आभूषण अनुमानित मूल्य ढाई लाख रू0

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button