Accident : यहां पहाड़ी से चट्टान गिरने पर 2 गाड़ियों में सवार अलग अलग परिवार के सदस्य हुए घायल
दुर्घटना : सड़क दुर्घटना की खबर डबरानी से सामने आ रह है यहां गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबराणी के पास चट्टान गिरने के कारण कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। शुक्रवार को हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को एंबुलेंस से चिकित्सालय को भेज दिया गया है। गंभीर घायलों को हेली से एम्स भेजा जा रहा है। घटनास्थल के दोनों तरफ का ट्रैफिक फिलहाल रोका गया है।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राहत एवं बचाव टीमों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए । वहीं घटना में तीन घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी लाया गया पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आपदा क्यूआरटी टीम घटना स्थल पहुंची और राहत-बचाव कार्य किया।
बताया गया कि हादसे वाली जगह पर इन दिनों सीमा सड़क संगठन द्वारा सड़क की बाहरी तरफ के पुश्ता का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस जगह पर ऊपरी पहाड़ी से अभी भी पत्थर गिरने का क्रम लगातार जारी है।
दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहनों का विवरण
बुलेरो (यूके 14-6146), मारुति 800 (यूके 07वी-3703), पल्स बाइक (यूके 07एपी-7496), सीमा सड़क संगठन का ट्रक, जेसीबी मशीन, पानी का टैंकर
दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के नाम
1- सुभाष वोनियाल पुत्र होमा वोनियाल उम्र-40 वर्ष निवासी ग्राम कचटा थाना कालसी देहरादून (गम्भीर घायल)
2- बीना वोनियाल पत्नी सुभाष वोनियाल निवासी निवासी ग्राम कचटा थाना कालसी देहरादून ( उम्र- 38 वर्ष)
3- दिव्यांशु पुत्र सुभाष उम्र-18 वर्ष निवासी निवासी ग्राम कचटा थाना कालसी देहरादून
4- हिमांशु पुत्र सुभाष उम्र- 16 वर्ष निवासी निवासी ग्राम कचटा थाना कालसी देहरादून
5- नितेश निवासी मुजफ्फर नगर
6- विशाखा पुत्री नितेश उम्र 25 वर्ष, निवासी मुजफ्फरनगर (गम्भीर घायल)
7- राधा पुत्री नितेश उम्र- 16 वर्ष मुजफ्फरनगर
8- मीरा पत्नी नितेश निवासी मुजफ्फरनगर ( उम्र- 35 वर्ष)