हादसा : यहां मैक्स वाहन खाई में गिरने से 1 महिला व 1 पुरुष की मौत व 3 अन्य घायल
उत्तराखंड :- उत्तरकाशी में दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है यहां बृहस्पतिवार को देर शाम एक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बनचौरा ग्रामीण मोटरमार्ग पर दिवारी खोल के पास मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि घायल महिला ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते मे दम तोड़ा ,वाहन सवार तीन अन्य घायल हो गए। गंभीर घायल दो लोगों विजय व सोबन को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर किया गया है।
थाना प्रभारी धरासू दिनेश कुमार पूरी जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार शाम लगभग 5 बजे एक मैक्स वाहन बनचौरा से नैनबाग क्षेत्र के ऐंदी बसाण गांव के लिए रवाना हुआ था। उन्होंने बताया कि बोलेरो संख्या-यू० के०-07 टी०ए० 9222 जो बचनौरा से दिवारीखोल, पत्थर खोल की तरफ जा रही थी उक्त वाहन अचानक पत्थर खोल के पास अनियत्रिल होकर रोड से लगभग 60 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया और पेड़ से जा टकराया। हादसे में मृतकों की पहचान पदमदास पुत्र श्री एलमदास उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बसांणगांव जनपद टिहरी गढ़वाल। (वाहन चालक) तथा रीता देवी पत्नी विजयलाल उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम कैन्थोगी उत्तरकाशी के रूप में हुई जबकि इस घटना में विजय लाल पुत्र बचनदास उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम कैन्थोगी उत्तरकाशी। जयबीर सिहं पुत्र बलबीरदास उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम कैन्थोगी उत्तरकाशी ,शोबन पुत्र नामालूम उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम बसांणगांव जनपद टिहरी गढ़वाल। सूचना पर बनचौरा चौकी और धरासू थाना पुलिस मौके पर पहुंची । मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ ने स्थानीय लोगों की मदद से चारों घायलों व मृतक को खाई से बाहर निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक वाहन हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है कहा जा रहा है कि वाहन अत्यधिक तेज रफ्तार में था। पुलिस जांच के बाद ही हादसे की वजह का पता चल पाएगा।