हादसा: यहां कार व पिकअप वाहन की जबरदस्त भिड़ंत में कार सवार 1 महिला व 1 पुरुष की मौत
उत्तराखंड :- उधम सिंहनगर जिले में भीषण सड़क हादसे में 1 महिला सहित 2 लोगो की मौत हो गई। बाजपुर नेशनल हाईवे पर एक कार और पिकअप वाहन की जबरदस्त भिड़ंत में एक महिला व 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई व हादसे में कार की पिछली सीट पर बैठे दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार हेतु एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार ब्रेजा में सवार गोरखपुर यूपी निवासी पिता-पुत्र के अलावा एक दंपति बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा पर गए थे। मंगलवार को वह दर्शन कर वापस लौट रहे थे। आईटीआई थाना क्षेत्र में उनकी कार आगे जा रहे एक पिकअप वाहन से टकरा गई। पिकअप वाहन से कार की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार चकनाचूर हो गई। इस हादसे में कार सवार गांव वसारतपुर थाना शाहपुर, गोरखपुर (यूपी) निवासी राघवेंद्र चौबे पुत्र स्व. रविंद्र चौबे और आमघाट थाना चरियारपुर जिला देवरिया (यूपी) निवासी सरोज देवी पत्नी प्रेम पांडे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतका सरोज के पति प्रेम पांडे और राघवेंद्र के पुत्र श्याम चौबे गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार व पिकअप दुर्घटना की सूचना पर आईटीआई थाना प्रभारी एके सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर दोनों वाहनों को अलग कराया। एसआई गुरुप्रसाद ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।