देश

देखें वीडियो (जिंदा है पूनम पांडे): मौत की मिस्ट्री हुई सॉल्व, पूनम पांडे ने खुद सामने आकर बताया यह राज

उठा रहस्य से पर्दा: पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट जिसमे पूनम पांडे की म्रुत्यु की खबर थी एक मिस्ट्री बन गई थी क्योंकि पूनम पांडे की मौत की खबर तो फैली पर पूनम पांडे के कथित निधन की खबर के बाद उसके अंतिम संस्कार की कोई खबर सामने नही आई।

बता दें कि पूनम पांडे की मौत की खबर ने 2 फरवरी की सुबह हर किसी को शौक में डाल दिया था। अब नवभारतटाइम्स डॉट कॉम के सूत्र के हवाले से एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत को लेकर चौंकाना वाली खबर मिली है, जिसमें बताया जा रहा है कि पूनम पांडे मरी नही हैं जिंदा हैं। पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही उनके कथित मौत की खबर शेयर की गई, जिसके बाद हर तरफ जैसे तूफान सा मच गया। इस इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया गया कि पूनम पांडे का निधन सर्वाइकल कैंसर की वजह से हो गया और इस वक्त उनके अपने सदमे में हैं।

इस पोस्ट को देखकर हर किसी को सदमा लगा क्योंकि दो दिन पहले तक पब्लिक इवेंट में ग्लैमरस और हेल्दी दिख रहीं पूनम को अचानक सर्वाइकल कैंसर ने कैसे निगल लिया, इसे लेकर यकीन कर पाना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा।

सोशल मीडिया पर सिलेब्रिटीज़ और पब्लिक उनके लिए दुख जताते दिखे वहीं काफी लोगों ने इसे फेक और पूनम का अगला स्टंट भी बताया। हालांकि खबर आई कि उनके मैनेजर ने पूनम के निधन की खबर को कन्फर्म किया है, लेकिन उनकी डेड बॉडी किस हॉस्पिटल में है, इसे लेकर उनके पास कोई जवाब नहीं था।

आखिर क्यो उड़वाई पूनम पांडे ने अपनी मौत की खबर,इसके पीछे की वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान ।

मिली जानकारी के मुताबिक, पूनम पांडे ने अपनी मौत की खबर जान बूझकर एक खास मकसद से फैलाई है। सूत्र ने कहा, ‘पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन को प्रमोट करने के लिए अपनी मौत की खबर फैलाई है, उसके प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया, जिसके वैक्सीन को लेकर हाल ही में घोषणा की गई है। उसी वैक्सीन को प्रमोट करने के लिए पूनम पांडे ने स्वयं सर्वाइकल कैंसर से अपनी मौत की खबर फैलाई है।’

https://www.instagram.com/reel/C24C_LyIy6m/?igsh=enI0M2VzcXQ0NHht

इंस्टाग्राम पर पूनम पांडे ने अपना वीडियो शेयर किया है। इसमें पूरा तरह स्वस्थ बैठी हुई वो नजर आ रही हैं एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं जिंदा हूं. सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है। दुर्भाग्य से मैं उन हजारों महिलाओं के लिए ये नहीं कह सकती जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर से जंग लड़कर अपनी जान गंवाई है। वो इसके बारे में कुछ नहीं कर पाईं, क्योंकि उन्हें कुछ पता ही नहीं था। मैं आपको यहां बताना चाहती हूं कि किसी दूसरे कैंसर के उलट सर्वाइकल कैंसर को हराना मुमकिन है। आपको बस अपने टेस्ट करवाने हैं और एचपीवी वैक्सीन लगवानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button