Uttarkashi: An army soldier died after being electrocuted by a high tension line.
उत्तरकाशी: हाईटेंशन लाइन के करन्ट की चपेट में आने से सेना के एक जवान की मौत,
तीन जवान घायल
जम्मू कश्मीर निवासी है मृतक सेना का जवान
उत्तरकाशी से दुःखद खबर सामने आ रही है जहां आज लगभग 4.30 बजे को थाना कोतवाली उत्तरकाशी क्षेत्रान्तर्गत शहीद स्मारक ज्ञानसू में 11 जेकेएलआई बटालियन के रितिलिंग (श्रद्धांजलि) कार्यक्रम में ब्रिगेड कमांडर 09 इन्डिपेन्टेड माउंट्रेट जोशीमठ के कार्यक्रम की तैयारी के दौरान कार्य करते समय अचानक तेज आंधी-तूफान आने के कारण टैंट के लोहे का पाइप बिजली की हाई वोल्टेज लाइन से छूने के कारण बिजली का करंट लगने से राईफल मैन करन सिंह पुत्र बहादूर सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चुनेरा पोस्ट माणा तहसील महनपुर जिला कठूवा जम्मू कश्मीर की घटना स्थल पर ही मृत्यु हुयी है तथा तीन अन्य जवान घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में लाया गया ह,ै जिनका आई०सी०यू० वार्ड में उपचार किया जा रहा है। मृतक की पंचनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही गतिमान है।
घायलों का नाम- पता
1. गणेशराज पुत्र करन शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी बजीरा चैक पोस्ट खानपुर तहसील मारहीन जिला कठूवा, जम्मू कश्मीर
2. पवन कुमार पुत्र छज्जुराम उम्र 22 वर्ष निवासी रामपुर पोस्ट विजयपुर तहसील शम्बा जम्मू कश्मीर
3. विशाल शर्मा पुत्र राजकुमार उम्र 20 वर्ष निवासी चाकबूलमा पोस्ट राजपुरा हिरानगर जिला शम्बा जम्मू