उत्तराखंड में बाघ का आतंक, दर्जनों गांव में लगा कर्फ्यू
पौड़ी गढ़वाल : जिला प्रशासन ने जिले में बाघ के आतंक को देखते हुए रिखणीखाल व धूमाकोट तहसील के दर्जनों गांवों में शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। इसके अलावा 17 और 18 अप्रैल को इन दोनों तहसीलों के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
डीएम पौड़ी गढ़वाल आशीष चौहान ने कहा कि धूमाकोट और रिखणीखाल तहसीलदारों को बाघ प्रभावित क्षेत्रों में डेरा डालने को कहा गया है। साथ ही बाघ से प्रभावित संवेदनशील घरों व परिवारों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। 13 व 15 अप्रैल को रिखणीखाल व धूमाकोट क्षेत्र में बाघ ने दो लोगों को मार डाला था।
इसके अलावा इन दोनों तहसीलों के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र 17 व 18 अप्रैल को बंद रहेंगे। जिले के पशु चिकित्साधिकारी को ग्रामीणों के चारे की व्यवस्था करने को कहा गया है।
धुमाकोट व रिखणीखाल तहसीलदारों को बाघ प्रभावित इलाके में कैम्प करने को कहा गया। साथ ही बाघ से प्रभावित संवेदनशील घरों व परिवारों के चिह्नीकरण के निर्देश दिए हैं। SDM लैंसडौन आकाश जोशी की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए DM आशीष चौहान ने रविवार की देर रात उक्त आदेश जारी किए।
गौरतलब है कि 13 व 15 अप्रैल को रिखणीखाल व धुमाकोट इलाके में बाघ ने दो लोगों को मार दिया। इस घटना से इलाके में दहशत व्याप्त है। लैंसडौन विधायक दलीप रावत ने सीएम धामी से क्षेत्रवासियों की सुरक्षा की मांग की है।
विधायक दिलीप रावत ग्रामीणों के साथ आदेश उपजिलाधिकारी लैन्सडोन के पत्र संख्या – 175 / आर0ए0-2023 लैन्सडौन दिनांक 14 अप्रैल 2023, तहसीलदार रिखणीखाल के पत्र संख्या- मैमो / र०का० – आपदा / 2022-23 दिनांक 16 अप्रैल 2023 एवं तहसीलदार धुमाकोट द्वारा प्रेषित आख्या के माध्यम से अवगत कराया गया है कि तहसील रिखणीखाल, धुमाकोट अन्तर्गत दिनांक 13.04.2023 एवं दिनांक 15.04.2023 को बाघ द्वारा हमला किये जाने से दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है। जिस कारण स्थानीय जनता में भय का माहौल व्याप्त है। बाघ द्वारा पुनः हमला किये जाने की प्रबल सम्भावना है।
उपरोक्त के दृष्टिगत तहसील रिखणीखाल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम डल्ला, पट्टी पैनो-4, मेलधार, क्वीराली, तोल्यूं, गाडियूं, जुई, द्वारी, काण्डा, कोटडी एवं तहसील धुमाकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ख्यूणाई तल्ली, ख्यूणाई मल्ली, ख्यूणाई बिचली, उम्टा, सिमली मल्ली, चमाडा, सिमली तल्ली, घोडकन्द मल्ला, घोडकन्द तल्ला, काण्डी ‘तल्ली, काण्डी मल्ली, मन्दियार गांव, खडेत गूम, बेलम, क्षेत्रान्तर्गत रात्री के समय स्थानीय जनता के अनावश्यक घर से बाहर न निकलने के दृष्टिगत अग्रिम आदेशो तक सांय 7.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाता है।