उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी अमर शहीद स्व. अशोक कैशिव मैमोरियल ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी अमर शहीद स्व. अशोक कैशिव मैमोरियल ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
हरीश चन्द्र ऊखीमठ
खबर है ऊखीमठ ब्लॉक से आपको बता दें कि ओंकारेश्वर स्पोर्ट्स ग्राउंड ऊखीमठ में बृहस्पति वार व 1 जनवरी से उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी अमर शहीद स्वर्गीय अशोक केशिव ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया है इस मौके पर टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता उघोगपति कुशाल सिंह नेगी व विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष नगर पंचायत ऊखीमठ कुब्जा धरवाण व सुमन तिवारी के प्रतिनिधि सौरभ विराट भट्ट ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की वहीं टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता कुशाल सिंह नेगी ने उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी अमर शहीद स्वर्गीय अशोक केशिव ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट के कमेटी के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत व शुभकामनाएं दी और समस्त टीम के खिलाडियों को बधाई व शुभकामनाएं दी वहीं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धरवाण ने भी सभी खिलाड़ियों व कमेटी को बधाई व शुभकामनाएं दी इसी बीच पूर्व प्रधान संगठन के अध्यक्ष पूर्व प्रधान संदीप पुष्पवान ने भी समस्त खिलाडियों व कमेटी के कार्यकर्ताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी वहीं मंच संचालन विजेन्द्र नेगी द्वारा किया गया वहीं कार्यक्रम अध्यक्ष प्रमोद कैशिव ने भी सभी खिलाड़ियों व कमेटी के पदाधिकारियों को बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष गणेश वर्मा ने कहा कि यह क्रिकेट टूर्नामेंट का आज से शुभारंभ हो गया है उन्होंने कहा कि विजेता टीम को 1 लाख रुपए व चमचमाती ट्राफी व उप विजेता को 51 हजार रुपए के साथ चमचमाती ट्राफी दी जाएगी व अनुशासित टीम व मैन ऑफ द सीरीज को 2100 रूपये व ट्रोफी दी जाएगी उन्होंने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रवेश शुल्क 4100 रूपये रखा गया है इस मौके पर कीर्तन मण्डली सुन्दरी सिद्ध उर्मिला देवी, उमा देवी, रेखा देवी,सभासद प्रदीप धर्मवाण, सरला देवी, बलवीर पंवार, संयोजक व्यापार संघ अध्यक्ष राजीव भट्ट, संयोजक बलवंत रावत, रविन्द्र रावत, सुनिल सिद्ध, कमेटी के उपाध्यक्ष नागेन्द्र शैव, सचिव कैलाश शर्मा, कोषाध्यक्ष ऋषित शैव, महा सचिव अंकित रावत, व तीर्थ पुरोहित तेज प्रकाश त्रिवेदी, अभ्युदय जमलोकी, हिमाशु शैव, पूर्व प्रधान प्रकाश रावत, श्याम सिंह विष्ट, कोमैट्री पर सोहन व हरीश चन्द्र द्वारा किया गया वहीं उद्घाटन का पहला मैच ओंकारेश्वर वार्ड व फाफज के बीच खेला गया जिसमें मुख्य अम्पायर सरोज तिवारी द्वारा की गई इस दौरान कमेटी समस्त कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे



