उत्तराखंड

सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर राज्य सरकार के खिलाफ किया जमकर प्रदर्शन

लालकुआं से मुकेश कुमार। लालकुआं नगर एंव बिन्दुखत्ता क्षेत्र की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक किए जाने की माग को लेकर आज सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसील के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विपिन चन्द्र पंत को सौपा।जिसमें उन्होने चेतवानी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द क्षेत्र की बदहाल स्वास्थ्य सेवाएं ठीक नहीं की गई तो सुराज सेवा दल उग्र आंदोलन को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

बताते चले मगंलवार को सुराज सेवा दल के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह अधिकारी एवं लालकुआं विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह उर्फ रज्जी बिष्ट के नेतृत्व में एकत्रित हुए दर्जनों कार्यकर्ताओं ने तहसील प्रांगण पहुंचकर लालकुआ नगर एवं बिंदुखत्ता क्षेत्र की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक किए जाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसील के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विपिन चंद्र पंत को सौपा।

इधर सौपे गये ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने कहा कि लालकुआं नगर एंव बिन्दुखत्ता क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह बदहाल हो चुकी हैं शासन प्रशासन की लगातार अनदेखी से क्षेत्र के लोगो को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
उन्होने कहा कि लालकुआं नगर एंव बिन्दुखत्ता क्षेत्र में लगभग 50 से 70 हजार की आबादी निवास करती आ रही है तथा इतने बड़े क्षेत्रों में मात्र दो ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है।

उन्होंने कहा जिसमें से एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं नगर के बीचों बीच संचालित है जिसमें की महिला डॉक्टरों की तैनात है जिसके चलते रात्रि की समय में लोगो को इमरजेंसी इलाज के लिए बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है तथा रात्रि को इंमरजेसी के समय कोई भी महिला डाक्टर मरीजों को देखने कमरे से बाहर तक नही आती है तथा मरीजों के परिजानो द्वारा लाख दरवाजें खटखटाकर उन्हें उठाया जाता है अगर महिला डॉक्टर उठ भी जाये तो वह मरीज से सीधे मुंहू बात तक नहीं करती है तथा मरीज को देखकर सीधे हल्द्वानी ले जाने की सलाह दे देती है जिसके चलते लोगों को इलाज के लिए हल्द्वानी, बरेली जाना पड़ता है वही इन डॉक्टरों की लापरवाही के चलते हैं मरीजो की रास्ते में जान भी चली जाती है।
उन्होने कहा कि वर्तमान में लालकुआं नगर एंव बिन्दुखत्ता क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया, फीवर ,डायरिया जैसी गम्भीर बीमारियों का प्रकोप जारी है तथा इन बीमारियों से ग्रस्त कई मरीज हल्द्वानी और बरेली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती भी हैं।

उन्होने कहा कि लालकुआं नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रात्रि के समय एक भी पुरूष डाक्टर तैनात नही है और ना ही अस्पताल में कोई सुरक्षा कर्मी तैनात है जिसे पुरूष मरीजों और ज्यादा परेशानियों का समाना करना पड़ता है उन्होने कहा कि अस्पताल सिर्फ आवारा पशुओ का अड्डा बनकर रह गया है तथा रात्रि के समय आवारा पशुओं की गंदगी जगह जगह देखने को मिल आसनी से मिल जायेगी।

उन्होने तैनात डॉक्टरों पर प्राइवेट अस्पतालों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की साफ छवि को धूमिल करने की कोशिश अस्पताल की महिला डाक्टरों द्वारा कि जा रही है जिसे किसी कीमत का बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहां कि अगर जल्दी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्वास्थ्य सेवाएं ठीक नहीं हुई तो सुराज सेवा दल उग्र आंदोलन को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन के होगी। इधर ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से अध्यक्षजिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह अधिकारी ,लालकुआं विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जी बिष्ट,समाजसेवी दीपक जोशी,युवा नेता इमरान खांन,राम सिंह दानू,दानी कोरंगा,हिमांशु जोशी,हुकम कोरंगा,पुरन कोरंगा,नीरज भंडारी,राहुल मेहता सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button