उत्तराखंड

हनुमान चालीसा पढ़ कर लौट रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर पथराव

तीन लोग पुलिस की हिरासत में

रिपोर्ट – मुकेश कुमार – हल्द्वानी – हल्द्वानी में बीती रात हनुमान चालीसा पढ़ कर लौट रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर विशेष समुदाय के लोगो ने पथराव कर दिया जिसके बाद जमकर मारपीट भी हुई और मामला जब थाने में पहुँचा उस समय भी जमकर हंगामा हुआ, पूरे मामले में दो आरोपियों को भीड़ ने थाने में दबोचा लिया, जबकि एक घटना स्थल पर ही धर लिया गया। जानकारी पर मेयर जोगेंद्र रौतेला भी रात थाने पहुंच गए। शीशमहल क्षेत्र के निवासी बजरंग दल कार्यकर्ता रक्षित, देव और मानस, काठगोदाम स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर से हनुमान चालीसा पाठ करके लौट रहे थे।

शीशमहल गेट पर 4 से 5 बाइको पर सवार लोगों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। शोर सुन दौड़े बस्ती के लोग ने 3 आरोपियों को दबोच लिया। एक आरोपी को दुकान में बंद कर दिया गया। जिसके बाद गुस्साई भीड़ थाने में जमा हो गई। यहां सुराग लेने पहुंचा आरोपियों का एक साथी भीड़ के हत्थे चढ़ गया। जिसे लोगों ने पीट दिया। यहां लोगों ने पुलिस पर बजरंगदल के लोगों से मारपीट का आरोप लगाया। तीन लोग पुलिस की हिरासत में बताए जा रहे हैं।

वहीं इस घटना से नाराज हिंदू संगठन के लोगों ने आज हल्द्वानी स्थित काठगोदाम के शीश महल में एक पंचायत भी की जिसमें हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र रौतेला समेत तमाम हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे साथ ही भारी संख्या में एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स मौजूद रही पंचायत में हिन्दू वादी संगठन के लोगों द्वारा विशेष समुदाय के लोगों द्वारा की गई पत्थरबाजी और मारपीट की घटना पर कड़ा रोष व्यक्त किया गया और पुलिस को मंगलवार तक की चेतावनी दी गई है कि बाकी के अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए।

उसी दौरान गरमा गर्मी के बीच लोगों द्वारा नैनीताल रोड को भी जाम करने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस ने अपनी सूझबूझ से जाम को तत्काल हटाते हुए सभी को पंचायत वाली जगह पर भेजा । हल्द्वानी मेयर जोगेंद्र रौतेला ने कहा हनुमान चालीसा का पाठ कर वापस लौट रहे हिंदू संगठन के लोगों पर 50 से अधिक समुदाय विशेष के लोगों ने पत्थरबाजी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है जिससे क्षेत्र में भय का माहौल है और सभी उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

फिलहाल पुलिस ने भारी दबाव के बाद 10 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है और उनको मंगलवार तक का समय दिया गया है ताकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जा सके साथ ही जो भी इस तरह के लोग शहर में हैं उनको चिन्हित किया जाए उनके प्रपत्र भी चेक किए जाएं कि आखिर वह कहां से आए हैं और यहां क्या कर रहे हैं।

वहीं एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने कहा की पूरा मामला बेहद संवेदनशील है ऐसे में पुलिस इस पूरे मामले में बारीकी से काम कर रही है पुलिस ने अभी तक 10 लोगों की गिरफ्तारी कर ली है बाकी अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास जारी है पुलिस घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज भी लेकर उसकी भी जांच कर रही है जो लोग भी इसके पीछे है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जाएगगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button