सर्पदंश : यहां एक ही परिवार के बुआ व भतीजे की सोते समय सांप के डसने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
चंपावत : सर्प दंश से एक साथ 2 लोगो के मौत की खबर चंपावत से सामने आ रही है यहाँ एक 19 वर्षीय किशोर सुजल टम्टा व उसकी बुआ 47 वर्षीय रेखा देवी को जब वे गहरी नींद में सो रहे थे सांप ने काट लिया। सांप के काटने पर दोनों अचानक से चिल्लाने लगे आनन फानन में परिजन दोनों को अस्पताल ले गए जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर ले जाते समय दोनों की मृत्यु हो गई। एक साथ दो लोगों की मौत होने पर परिवार में कोहराम मच गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम धामी ने परिवार को हर संभव मदद और उचित मुआवजा दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही दो मासूम बच्चों को सांप ने काट लिया था जिस कारण दोनों बच्चों की मौत हो गई थी । अब दूसरी घटना टनकपुर के ग्राम नायकगोठ की है जहां बुआ भतीजे को सांप ने डसा है। मृतक युवक ( भतीजा) युवक दयानंद इंटर कॉलेज टनकपुर में कक्षा 11वीं का छात्र था।
मृतकों की मौत का मुआवजा
इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वार्ता कर शोक संवेदना व्यक्त की है और पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता और उचित मुआवजा प्रदान करने के लिए वन क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से जानकारी एकत्रित कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो पाएगी कि दोनों मृतकों की मृत्यु सांप के डसने से हुई है ।