उत्तरकाशी रामलीला मैदान के सौंदर्यीकरण पर लाखों खर्च करने के बाद भी मैदान की हालत नहीं सुधर पा रही है। आलम ये है कि इन दिनों मैदान में जगह-जगह कीचड़ के चलते लोगों की पैदल आवाजाही भी मुश्किल हो गई है।
पालिका बाड़ाहाट ने समय-समय पर मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए अब तक लाखों खर्च कर दिए हैं। पिछले साल पालिका ने 25 लाख से हरी घास लगवाई। वहीं करीब साढ़े सात लाख से मेन गेट का भी निर्माण कराया गया लेकिन यह हरी घास मैदान के केवल बीच हिस्से में ही लगाई गई है
रामलीला मैदान में 14 से 25 जनवरी तक पौराणिक माघ मेले का आयोजन होता है। ऐसे में जल्द समस्या हल नहीं की गई तो दिक्कत होगी। ईओ शिव सिंह चौहान का कहना है कि कीचड़ की समस्या के निदान के लिए जल्द कार्रवाई की जाएगी