श्यामपुर : कानून/शांति व्यवस्था बनाते हुए 06 उपद्रवियों का नये कानून के तहत शांति भंग में चालान कर गिरफ्तार किया गया
हरिद्वार : यह खबर थाना श्यामपुर हरिद्वार से है यहां दिनांक – 16.07.24 को लालढांग बाजार कृष्णा मिष्ठान भण्डार के पास कुछ स्थानीय युवकों द्वारा आपस में लडाई-झगडा व मारपीट करते हुए शांति/कानून व्यवस्था प्रभावित करने की कोशिश की गयी जिस पर तत्काल चौकी लालढांग प्रभारी उ0नि0 रुकम सिंह नेगी द्वारा मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचकर शांति/कानून व्यवस्था कायम रखते हुए उपद्रवियों को नये कानून के तहत अन्तर्गत धारा 170,126,135 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त गणों को बाद मेडिकल परीक्षण माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार शुदा अभि0 – 1. साहिल पुत्र अब्दुल अजीज उम्र – 21 वर्ष 2. अमन पुत्र सफीक उम्र – 20 वर्ष 3. सादिक पुत्र इदरीश उम्र – 22 वर्ष 4. सुहैल पुत्र फोनी उम्र – 19 वर्ष 5. अनश पुत्र अहमद उम्र – 18 वर्ष 6. गुलफाम पुत्र नूर हसन उम्र – 22 वर्ष समस्त निवासी गण ग्राम लालढांग थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार ।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 रुकम सिंह नेगी
2- हे0का0प्रो0 04 मनमोहन सिंह
3- हे0का0 341 शेर सिंह
4- का0 1305 सिद्धार्थ कुमार
5- हो0गा0 2291 आशीष अधिकारी