श्यामपुर: 5000 रुपए के इनामी बदमाश को थाना श्यामपुर पुलिस ने दबोचा,अभियुक्त लगातार बदल रहा था ठिकाने
श्यामपुर : श्यामपुर पुलिस ने गिरफ्तारी से बचने केलिए लगातार ठिकाने बदल रहे 5000 के इनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
दिनांक 01.01.24 को वादी मुकदमा थानाध्यक्ष श्री नितेश शर्मा थाना श्यामपुर द्वारा थाना हाजा पर मु0अ0स0 01/24 धारा 2(क)(I)(IX)3 गैगस्टर अधिनियम बनाम 1- हुकम सिह पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम नन्दपुर थाना नगीना जनपद बिजनौर उ0प्र0 (गैंग लीड़र) 2- मनोज राठौर पुत्र रमेश चन्द्र राठौर निवासी हरवंशवाला थाना बडापुर जनपद बिनजौर उ0प्र0 3- अब्दुल कादिर पुत्र अली हुसैन निवासी कस्बा बडापुर थाना बडापुर जिला बिजनौर उ0प्र0 पंजीकृत करवाया गया व विवेचना प्रभारी निरीक्षक कनखल हरिद्वार के सुपुर्द की गयी ।
आज थाना पुलिस द्वारा उपरोक्त मुकदमे में वांछित चल रहे हैं अभी अभियुक्त मनोज राठौर पुत्र रमेश चन्द्र राठौर निवासी हरवंशवाला थाना बडापुर जनपद बिनजौर उ0प्र0 को कावड़ मेले के दौरान रसियाबड के पास थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को सम्बन्धित न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- मनोज राठौर पुत्र रमेश चन्द्र राठौर निवासी हरवंशवाला थाना बडापुर जनपद बिनजौर उ0प्र0
पुलिस टीम
1-श्री नितेश शर्मा थानाध्यक्ष थाना श्यामपुर हरिद्वार
2. उप नि0 मनोज रावत
3. उप नि0 देवेंद्रपाल
4- हे0का0प्रो0 04 मनमोहन सिह
5- का0 841 रमेश सिह