उत्तराखंडहरिद्वार

दुखःद! घायल SDM संगीता कनौजिया का एम्स ऋषिकेश में निधन

Sadly! Injured SDM Sangeeta Kanojia said goodbye to the world! breathed his last in AIIMS

Sadly! Injured SDM Sangeeta Kanojia dies in AIIMS Rishikesh

एम्स ऋषिकेश में भर्ती एसडीएम संगीता कनौजिया की आज मृत्यु हो गई है ।एसडीएम संगीता सर्वाइकल स्पाइन इंजरी से ग्रसित थी।एक्सिडेंट के बाद से ऐम्स में उनका उपचार चल रहा था। एसडीएम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने दी जानकारी के अनुसार लक्सर की एसडीएम संगीता कनौजिया सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई थी।

दरअसल एसडीएम संगीता कनौजिया के वाहन को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए थे । हादसे में एसडीएम के ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई थी जबकि एसडीएम संगीता कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गईं, और जिसके बाद से ऋषिकेश ऐम्स में उनका लम्बे समय से उपचार चल रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button