उत्तराखंड

S.P चमोली ने किया कोतवाली जोशीमठ का वार्षिक निरीक्षण

थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

चमोली से विनय की रिपोर्ट: चमोली पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली जोशीमठ का वार्षिक निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। शनिवार को पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने निरीक्षण के दौरान सुसज्जित सशस्त्र गार्द की सलामी लेकर गार्द का निरीक्षण करने के बाद कोतवाली परिसर, बैरक, मालखाना, शस्त्रागार के साथ-साथ आवासीय परिसर व थाने के अभिलेखों का भी निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए।

कोतवाली कार्यालय के अभिलेखों अपराध रजिस्ट्रर, ग्राम अपराध रजिस्ट्रर, मफरूर रजिस्ट्रर, रोकड़ वही, मालमकरूका, महिला अपराधों से सम्बन्धित रजिस्ट्ररों, चार्जशीट रजिस्टर, त्यौहार रजिस्ट्रर, आंगन्तुक रजिस्ट्रर आदि का निरीक्षण किया गया। जिस पर असंतुष्टि जाहिर करते हुए उनको नियमित रूप से अपडेट रखने व उनके रख-रखाव हेतु प्रभारी निरीक्षक, हेडमोहर्रिर व कानि0 क्लर्क को निर्देशित किया।

पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीएनएस कार्यालय का निरीक्षण करते हुए विभिन्न पोर्टल पर आने वाली ऑनलाइन शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही, सत्यापनों का शीघ्र निस्तारण, गुमशुदा व्यक्तियों के विवरण, अज्ञात शवों के मिलान आदि ऑनलाइन डाटा एवं सूचनाओं का मिलान करने हेतु निर्देशित किया गया।
तथा लम्बित विवेचनाओं, लम्बित माल मुकदमाती वाहनों व लम्बित मालों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक कोतवाली मालखाने का निरीक्षण करते हुए शास्त्रागार के शास्र्त्रों का भैतिक सत्यापन कर शस्त्रों की समय-समय पर साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया।

कोतवाली में नियुक्त पुलिस कर्मियों से भीड़ व दंगा नियंत्रण, क्राइम किट बॉक्स एवं शस्त्रों के संचालन सहित विभिन्न गतिविधियों का डैमो भी करवाया। आपदा प्रबंधन के उपकरणों को तैयारी हालात में रखने व उनके रख-रखाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए प्राप्त प्रार्थना पत्रों व थाने पर आये फारयादियों की शिकायातों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने हेतु प्रभारी निरीक्षण को निर्देशित किया गया।

कोतवाली भोजनालय का निरीक्षण कर कर्मचारियों को पौष्टिक भोजन प्रदान करने, मैस में सप्ताहिक भोजन चार्ट रखने व सप्ताह में *एक दिन पहाड़ी भोजन बनाने हेतु प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया। कोतवाली परिसर में फैमिली क्वार्टर एवं बैरक का निरीक्षण कर जवानों को बैरिक एवम परिसर में विशेष रूप से साफ-सफाई रखने हेतु समय-समय पर सफाई अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।

कोतवाली में नियुक्त सभी अधि0/कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर कर्मचारियों द्वारा बताई गयी समस्या के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। बद्रीनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव जोशीमठ में होने वाली जाम की समस्या से निजात पाने के लिए पूर्व से ही यातायात प्लान बनाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे यात्रियों को सुगम व निर्बाध यातायात मिल सके।

जोशीमठ थाना क्षेत्र के ग्राम प्रहरियों की मीटिंग ली गयी व अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रहरियों को छाते वितरित किए गए व सभी को निर्देशित किया गया कि गाँव में होने वाली हर छोटी बड़ी घटनाओं से तत्काल पुलिस को अवगतकरायेंगे।

साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिस कार्मिकों को अपने दैनिक कर्तव्यों के साथ-साथ आमजनमानस के साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार रखने अनुशासन में रहने, उच्च कोटि का टर्नआउट बनाये रखने एवं ड्यूटी के दौरान निष्पक्ष एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ राजेन्द्र सिंह खोलिया, एस0एस0आई0 विजय प्रकाश समस्त चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button