सड़क हादसा: यहां वाहन गिरा 200 मीटर गहरी खाई में वाहन में सवार 22 वर्षीय युवक की मौत
देवप्रयाग : राज्य के पहाड़ी हो या मैदानी सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है वही पहाड़ों में सड़क दुर्घटनाओं के मामले लापरवाही या तेज रफ्तार के चलते आये दिन सामने आ रहे हैं। ऐसी ही एक दुखद सड़क दुर्घटना की खबर देवप्रयाग से सामने आ रही है । देवप्रयाग कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि ऋषिकेश से जामनीखाल सब्जी लेकर जा रहा एक मैक्स पिकअप वाहन साकनिधार देवप्रयाग के पास अनियंत्रित होकर खाई मे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 2 व्यक्ति सवार थे जिसमे से 1 व्यक्ति ने तुरंत वाहन से सड़क पर कूद लगा दी वहीं दूसरा व्यक्ति वाहन सहित गहरी खाई में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह टिहरी के शाकनीधार के पास एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक नीरज चौहान मय एसडीआरएफ टीम तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 200 मीटर गहरी खाई में रोप द्वारा उतरकर उक्त पिकअप वाहन तक पहुंच बनाई मृतक व्यक्ति के शव को खाई से स्ट्रेचर द्वारा वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
दुर्घटना में मृतक व्यक्ति की पहचान अभिषेक रावत s/o शोवन सिंह रावत उम्र 22 वर्ष, निवासी जामनी खाल टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई।