उत्तराखंडक्राइमपौड़ी

रिशते शर्मसार: बेटी के साथ पिता ने किया दुष्कर्म! गिरफ्तार कर भेजा जेल

Rishtey Shamsar: Daughter raped by father! arrested and sent to jail

पौड़ी। जिले के सतपुली तहसील सतपुली के अंतर्गत एक गांव में 15 वर्षीय बालिका के साथ उसके ही पिता द्वारा अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है जहां राजस्व विभाग द्वारा दुस्कर्मी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बड़ी खबर: युवा सवांद में बोले CM! जल्द भरे जाएंगे 12 हजार पद

मामला तब पकड़ में आया जब दुष्कर्म बालिका की तबीयत खराब होने पर उसके पिता द्वारा उसे हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल चमोली लाया गया। तब बालिका द्वारा अस्पताल के डाक्टरों को अपनी आपबीती सुनाई गई.

SSP दलीप सिंह कुंवर ने राजधानी में 17 दारोगाओं को किया इधर से उधर

जिसका संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर राजस्व विभाग की टीम पहुंची और राजस्व उप निरीक्षक अमित नेगी द्वारा मौके पर बालिका के पिता को गिरफ्तार किया गया।

दुःखद: उत्तराखंड! यहां आकाशीय बिजली गिरने से 1 महिला की मौत! 2 घायल

उप जिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार ने बताया कि बालिका के बयानों के आधार पर इस मामले का संज्ञान लेते हुए 3/4 पोस्को 376 में मामला दर्ज कर दिया गया और आरोपी को जेल भेज दिया गया. वहीं उक्त मामले को रेगुलर पुलिस को स्थांतरित किए जाने को लेकर जिलाधिकारी को भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button