ऋषिकेशः कांग्रेसी नेता जयेंद्र रमोला के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज, ठेकेदार की शिकायत पर दर्ज हुआ है मुकदमा
ऋषिकेश : ऋषिकेश नगर निगम के सामने हरिद्वार रोड पर लीडर बाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुए डिवाइडर को लेकर टिप्पणी करना कांग्रेस नेता जपेद्र रमौला की भारी पड़ गधा। डिवाइडर बना रहे ठेकेदार तब कोहली ने डिवाइडर को लेकर दर्ज करा दिया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में जपेंद्र रमोला के खिलाफ मुकदमा
बता दें कि शुक्रवार की रात तेज रफ्तार लोडर वाहन ने हरिद्वार रोड़ स्थित नगर निगम के सामने सड़क पर बैठे सांड़ की जोरदार टक्कर मार कर घायल कर दिया था। इस दौरान लोडर वाहन डिवाइडर से टकराकर सड़क पर भी पलट गया था। जिससे डिवाइडर बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। डिवाइडर का निर्माण करने वाले ठेकेदार लब कोहली ने मामले में ड्रखबर का मैडिकल कराया तो उसके नशे में होने की पुष्टि हुई। इस मामले में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला पर आरोप लगा है कि उन्होंने डिवाइडर की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए एक भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की है। जिसमें बारिश की वजह से डिवाइडर के टूटने का जिक्र है। ठेकेदार लब कोहली ने चताया कि कांग्रेस नेता की पोस्ट से उनकी एमडीडीए (MDDA) की और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की उवि को धूमिल हुई है। इसलिए कोतवाली में तहरीर देकर जपेंद्र स्मोला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
गरिक उपनिरीक्षक उत्तम रखोला ने बताया कि ठेकेदार लव कोहली के द्वारा पुलिस को मिली लिखित शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जान शुरू कर दी गई है।