Other stateदेश-विदेश

वतन वापसी: अंजू उर्फ फातिमा लौटी पाकिस्तान से वापस, क्या होगी अंजू की गिरफ्तारी?आखिर कहां है अंजू और क्यो लौट आई 5 महीने बाद

राजस्थान :- राजस्थान के अलवर से पाकिस्तान पहुंचकर अब लौटी अंजू उर्फ फातिमा को लेकर अब ग्वालियर स्थित उसके मायके में सरगर्मी बढ़ गई है। बेटी अंजू से नाराज पिता का कहना है कि वह उनके लिए मर चुकी है। वहीं गांव के सरपंच और गांव वाले अंजू के विरोध में हैं और गांव में पहरा भी लगा दिया है जिससे वह गांव में न घुस सके। अंजू उर्फ फातिमा के पिता अभी किसी से बात नहीं कर रहे हैं। पिता ने केवल इतना कहा कि उनकी बेटी मर चुकी है और मुर्दां से क्या बात करूं। गांववालों के अनुसार अभी अंजू ने अभी तक अपने परिजनों से संपर्क नहीं किया है।

अंजू उर्फ फातिमा को खुफिया एजेंसी तलाश कर रही है वह भारत लौटने के बाद अब कहां गायब हो गई है , इसकी जानकारी भी किसी को नहीं है।  खुफिया एजेंसियां लगातार अंजू पर नजर रखे हैं माना जा रहा है कि अंजू की गिरफ्तारी होगी। सूत्रों के अनुसार अंजू BSF की निगरानी में है।

बता दें कि अंजू मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में टेकनपुर स्थित बौना गांव की रहने वाली है जो 15 साल तक यहीं रही। जब अंजू पाकिस्तान गई थी तब उनके पिता का बयान भी सामने आया था, जिसमे उन्होंने अंजू को एक सनकी लड़की बताते हुए उसके पाकिस्तान जाने के फैसले को भी गलत बताया था। अंजू पांच माह बाद भारत लौटी है जो अभी बीएसएफ की निगरानी में बताई गई है।

34 साल की अंजू के 15 साल की बेटी और छह साल का बेटा है। पति अरविंद बच्चों के साथ अलवर जिले के भिवाड़ी में निवासरत है जिससे प्रेम विवाह किया था। 21 जुलाई को वह अरविंद से यह कहकर निकली कि सहेली से मिलने जा रही है। इसके बाद वह टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान में इस्लामाबाद होते हुए खैबरपख्तूनख्वा क्षेत्र में पहुंची। वहां 25 जुलाई को उसने नसरुल्ला से निकाह की बात भी सामने आई। अब भारत लौटने पर गांववाले व पिता इसको लेकर संशय में हैं कि अंजू गांव लौटेगी या नहीं, क्योंकि अंजू का बयान सामने आया है कि वह अपने बच्चों से मिलने आई है।

वहीं राजस्थान के भिवाड़ी की सोसाइटी में रहने वाले अंजू के बच्चों और पति अरविंद ने उससे मिलने से मना कर दिया है। अंजू के बच्चों ने अंजू को सोसाइटी में प्रवेश नहीं देने के लिए कहा है। इसलिए सोसाइटी के गेट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. किसी को भी अरविंद के फ्लैट में आने जाने की अनुमति नहीं है। सोसाइटी में आने जाने वाले प्रत्येक वाहन की चेकिंग हो रही है। लोगों से पूछताछ के बाद सोसाइटी में प्रवेश दिया जा रहा है।

खुफिया एजेंसी ने अंजू के पति को किया पाबन्द

पति अरविंद का बयान भी सामने आ गया है कि उसका अब अंजू से कोई संबंध नहीं। जिसमें उसने बताया कि अंजू बिना तलाक दिए ही पाकिस्तान में जाकर शादी कर ली है। इतना ही नहीं अरविंद ने ये दावा भी किया था कि पाकिस्तान जाने के बाद अंजू ने उसे धमकी भी दी थी। हालांकि इस पूरे मामले पर भिवाड़ी के फूलबाग थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अंजू के पति को पांबद किया गया है। अगर अंजू उनके पास आती है तो अरविंद को सबसे पहले पुलिस को सूचना देनी होगी।

ऐसे में कयास है कि अंजू ग्वालियर में अपने मायके में संपर्क कर सकती है। इस संबंध में ग़ांव के सरपंच ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि किसी भी कीमत पर गांव में एंट्री नहीं करने देंगे। अंजू का कृत्य गांव को शर्मनाक करने वाला है।

गांववाले बोले-पाकिस्तान में दुर्दशा होने पर लौट आई होगी

अंजू उर्फ फातिमा के भारत लौटने की खबर गांव में फैली तो गांव के लोगों में चर्चाएं शुरू हो गईं। अंजू को बच्चों याद आने की पर भारत लौटने की बात को पिता सहित गांववाले संदिग्ध मान रहे हैं। उनका कहना है कि बच्चों की याद नहीं पाकिस्तान में दुर्दशा होने पर अंजू भारत आई है, बच्चों से इतना ही प्यार था तो क्यो छोड़कर पाकिस्तान चली गई थी अपने बच्चों को ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button