BOX OFFICE : Animal ने तोड़ा पठान,ग़दर 2 और टाइगर 3 का रिकॉर्ड, पहले दिन मचाया धमाल , अर्जन वेली गाने पर झूम रहे फैंस
मनोरंजन :- रणबीर कपूर की ( Animal ) एनिमल पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। ओपनिंग डे कलेक्शन के लिए फिल्म ने एडवांस बुकिंग में धड़ल्ले से टिकट बेची। पहले दिन रिलीज के बाद भी एनिमल को पॉजिटव रिव्यू मिल रहे हैं। इसके साथ ही रणबीर कपूर और बॉबी देओल की Child बॉक्स ऑफिस पर “पठान” “ग़दर 2” और टाइगर 3 से भी ज्यादा गदर मचा रही है। सोशल मीडिया पर भी एनिमल को पूरे नंबर मिले है। वहीं Animal मूवी का अर्जन वेली song पॉप्युलर हो गया है फाने पर झूम रहे हैं फैंस इसके आगे सभी सॉन्ग फीके लग रहे हैं।
रणबीर कपूर की ‘एनिमल‘ फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। रणबीर कपूर के साथ इस फ़िल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना प्रमुख किरदारों में हैं। फिल्म के अभी तक कुल 1352578 टिकट बुक हो चुके हैं, जिससे 33.97 करोड़ रुपये की कमाई हो गई है।
आपको बता दें, एनिमल मूवी ने एडवांस बुकिंग के मामले में ‘टाइगर 3’ और ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘टाइगर 3’ ने जहां 22.48 करोड़ की एडवांस बुकिंग की थी, वहीं ‘गदर 2’ ने 17.6 करोड़ का बिजनेस एडवांस बुकिंग में किया था। वहीं एनीमल मूवी ने 33.97 करोड़ की कमाई कर ली है।
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 18 दिनों में कुल 278.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। 19वें दिन फिल्म ने सिर्फ 1.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 279.90 करोड़ रुपये का था। एनिमल मूवी कमाई में सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ देगी ऐसा माना जा रहा है फैंस के क्रेज देखकर।