उत्तराखंडस्पोर्ट्स

प्रियांशु व देव ने देहरादून को हराकर जीता राज्य स्तरीय बैडमिंटन की डबल प्रतिस्पर्धा का खिताब

चिल्ड्रंस एकैडमी हल्दूचौड़ के प्रियांशु व हल्द्वानी के देव ने देहरादून को हराकर जीता राज्य स्तरीय बैडमिंटन की डबल प्रतिस्पर्धा का खिताब

Priyanshu and Dev won the title of double competition of state level badminton by defeating Dehradun

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट। एसजीएफआई द्वारा हल्द्वानी में आयोजित राज्य स्तरीय बैडमिंटन डबल्स चैंपियनशिप अंडर 14 की खिताबी भिड़ंत में हल्द्वानी के देव बर्गली व चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्दूचौड़ के प्रियांशु जोशी ने देहरादून स्पोर्ट कॉलेज की टीम को मात दी है, जबकि बैटमिंटन की एकल प्रतियोगिता अंडर 14 में नैनीताल से देव बर्गली ने प्रथम, स्पोर्ट कॉलेज देहरादून के युवराज ने द्वितीय व सपोर्ट कॉलेज देहरादून के निकुंज पांडे व चिल्ड्रन एकेडमी के प्रियांशु जोशी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

अपडेट: आज मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

हल्दूचौड़ के शिवालिकपुरम निवासी पत्रकार प्रकाश जोशी के पुत्र प्रियांशु जोशी गोपीपुरम हल्दूचौड़ स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के नौवीं का छात्र है। वह हल्दूचौड़ स्थित इंफिनिटी स्पोर्ट क्लब में बैडमिंटन का प्रशिक्षिण लेता है।

अपडेट: हाकम सिंह के अवैध रिजॉर्ट पर चलेगा बुल्डोज़र! पढ़ें पूरी खबर

प्रियांशु ने नैनीताल जनपद के लिए गोल्ड मेडल जीत कर विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शनिवार को विजेता खिलाड़ियों को हल्द्वानी नगर निगम के मेयर ड्रा जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला एवं प्रेसिडेंट ऑफ बैडमिंटन एसोसिएशन रितेश बिष्ट द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर ताबड़तोड़ कारवाई! नैनीताल में 5 रिज़ॉर्ट सील

प्रियांशु की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मोनिका जोशी, निदेशक श्रीष पाठक, इन्फिनिटी स्पोर्ट क्लब के कोच विपिन कुमार, प्रबंधक गौतम पाठक समेत क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी है।

लालकुआं से हल्द्वानी तक सड़क की हालत बद से बदतर

फोटो परिचय- राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रियांशु को पुरस्कृत करते मेयर जोगिंदर रौतेला व अन्य

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button