उत्तराखंडचमोली

पुलिस ने 22 पेटी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Police arrested a person with 22 boxes of liquor

चमोली से विनय की रिपोर्ट : जोशीमठ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शराब तस्करी कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया। रविवार देर रात जोशीमठ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिल्ली निवासी उमेश कुमार की 22 पेटी शराब के साथ धर दबोच कर आबकारी एक्ट की धारा 60/61 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक विनोद रावत, उपनिरीक्षक बी डी बिलिज्वाण, तथा कांस्टेबल विकास रावत द्वारा गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर औली रोड के पास एक गौदाम मैं 22 पेटी अंग्रेजी शराब रख तस्करी करने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्यवाहीं करते हुये उमेश कुमार दिल्ली का निवासी जो औली मैं ठेकेदारी का कार्य करता है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देर रात उकेश कुमार को 22 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 60 /61 के राहत मुकदमा कर गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश किया जाएगा। क्या इस शराब तस्करी मैं कोई और भी उमेश कुमार के साथ मिला हुआ है। अब पुलिस बारे मैं भी जांच कर रही है। आखिर इतनी मात्रा मैं शराब आई कहा से ये अभी जांच का विषय है।

जोशीमठ कोतवाली प्रभारी विजय भारती का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर दिल्ली निवासी उमेश कुमार को 22 पेटी के साथ गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट 60 / 61 धारा मैं मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट मैं पेश किया जाएगा। तथा इतनी शराब कहा से आई या उसके साथ अन्य लोग भी शामिल है इसकी जांच भी की जा रहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button