उत्तराखंड

पिथौरागढ़ पुलिस ने बरामद कराये 5,70,000/- रु0 के 33 गुमशुदा मोबाइल फोन

अपना गुम हुआ मोबाइल फोन वापस पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर वापस आई मुस्कान

पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट : पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़,  लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन,  सुमित पाण्डे के नेतृत्व में* सर्विलांस टीम द्वारा आम जनता के मोबाइल फोन गुमशुदगी होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये उन पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है।

जिस क्रम में सर्विलांस सैल पिथौरागढ़ द्वारा माह मार्च 2022 तक प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गुम हुए मोबाइलों को सर्विलांस के माध्यम से छानबीन करते हुए *33 मोबाइल* फोनों को आईएम0ई0आई0 के आधार पर विभिन्न स्थानों से रिकवर किया गया।

बरामदा मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत लगभग 5,70,000/- रु0 आंकी गयी है।* बरामद हुए मोबाइल फोनों के स्वामियों को आज दिनांक- 21.04.2022 को पुलिस कार्यालय बुलाकर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, श्री सुमित पाण्डे द्वारा सम्बन्धित मोबाइल स्वामी के सुपुर्द किया गया।

अपना खोया हुआ मोबाइल फोन वापस पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरे में काफी खुशी देखने को मिली जिनके द्वारा पुलिस की इस कार्यवाही की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक महोदय द्वारा समस्त मोबाइल धारकों को सलाह दी गई कि अपने मोबाइल फोन में कभी भी व्यक्तिगत / अति महत्वपूर्ण जानकारियाँ एवं फोटोग्राफ आदि न रखें, ताकि कोई व्यक्ति आपकी व्यक्तिगत जानकारी का दुरुपयोग न कर सके।

*टीम का विवरण-*
1. उ0नि0 श्री प्रकाश पाण्डेय- प्रभारी एस0ओ0जी0/ सर्विलांस सैल
2. का0 कमल सिंह तुलेरा- सर्विलांस सैल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button