उत्तराखंड
डांडी पंचायत भवन में आयोजित हुआ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम
राजाराम जोशी, संवाददाता रानीपोखरी। बड़कोट सभा अंतर्गत डांडी पंचायत भवन में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित हुआ कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक बृज भूषण गैरोला एवं ग्राम प्रधान सरिता की ओर से सभी स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार वालों और शहिद परिवार के सदस्यों को फूल माला और सोल देकर उनका सम्मान किया गया और पंच प्राण की प्रतिज्ञा सभी को दिलाई कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि जिन लोगों ने अपने देश की रक्षा करते अपना बलिदान तक दे दिया उन सभी को हम श्रद्धासुमन अर्पित करते है, कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सरिता, क्षेत्र पंचायत विजय भट्ट, जिला पंचायत प्रतिनिधि सतीश सेमवाल, वार्ड सदस्य स्वास्थ्य विभाग से आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वयं सहायता समूह आदि उपस्थित रहे।