उत्तराखंड

लालकुआं: ध्वज पूजन के साथ श्री राम लीला मंचन के रिहर्सल का शुभारंभ

Adarsh ​​Ramlila Committee Lalkuan duly inaugurated the rehearsal (training) of Shri Ram Leela staging with flag worship

Adarsh ​​Ramlila Committee Lalkuan duly inaugurated the rehearsal (training) of Shri Ram Leela staging with flag worship

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट : आदर्श रामलीला कमेटी लालकुआं ने ध्वज पूजन के साथ श्री राम लीला मंचन के रिहर्सल (तालीम) का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ इस बार धूमधाम के साथ रामलीला मंचन कराने का निर्णय लिया गया।

यहां वार्ड नंबर दो स्थित स्टेशन चौराहा के एक प्रतिष्ठान में रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बीसी भट्ट की अगुवाई में ध्वज पूजन के साथ श्री रामलीला की रिहर्सल (तालीम) का विधिवत शुभारंभ किया।

इस मौके पर रामलीला मंचन के डायरेक्टर पान सिंह बिष्ट ने कहा कि रामलीला कमेटी द्वारा स्थानीय कलाकारों के सौजन्य से इस बार भी श्री रामलीला का मंचन कराया जा रहा है। जिसमें नवरात्र तक नियमित रूप से रोजाना श्री रामलीला का अभ्यास स्थानीय लोगों को कराया जाएगा। जबकि पहले नवरात्र से विधिवत लीला का मंचन शुरू होगा। उन्होंने क्षेत्र के जागरूक एवं कला क्षेत्र में प्रतिभा दिखाने वाले नव युवकों से उक्त अनुष्ठान में प्रतिभाग करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के संरक्षक हेमंत नरूला,पूर्व चैयरमैन पवन चौहान, आचार्य नवीन चंद्र पांडे पान सिंह धामी, पूर्व चैयरमैन रामबाबू मिश्रा ,व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, महामंत्री भुवन पांडे, धन सिंह बिष्ट, पंकज बिष्ट, योगेश उपाध्याय, प्रेम बल्लभ भट्ट, मीना रावत, किशन भट्ट, नंदन सिंह राणा, सोनू भट्ट, नरेश चौधरी, सुरेंद्र लोटनी, कमल जोशी और सुरेश चंद्र तिवारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button