उत्तराखंड

जोशीमठ: मुख्य बाजार में बने शैचालय में लटके ताले

Joshimath: Locks hanging in the toilet built in the main market

joshimath-locks-hanging-in-the-toilet-built-in-the-main-market
जोशीमठ।विनय उनियाल: नगर पालिका द्वारा टीसीपी बाजार मैं बना शौचालय यात्रकाल मैं बन्द पड़ा हुआ है। जिससे यात्रा मैं आने वाले यात्रियों को शौच के लिये भटकना पड़ रहा है।

बता दे कि नगर पालिका ने टीसीपी बाजार के समीप शौचालय का निर्माण किया है। जिससे लोगो को शौच के लिये इधर उधर न भटकना पड़े। लेकिन यात्रकाल के दौरान इस शौचालय मैं ताला लटका हुआ है। जिससे तीर्थयात्री शौच के लिये इधर उधर भटक रहे है। उधर पालिका प्रशासन की माने तो पानी न होने के कारण शौचालय को बंद किया गया है।

स्थानीय निवासी लक्ष्मण सिंह फरकिया का कहना है कि ये नगर पालिका की नाकामी है। अगर शौचालय मैं ताला ही लगाना था तो बनाया ही क्यो। आखिर क्यों धन ल दुरपयोग किया गया। चार धाम आने वाले तीर्थयात्री शौच के लिये इधर उधर भटक रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button