उत्तराखंड

Job Alert: बेरोजगार युवाओं के लिए UKSSSC में समूह ‘ग’ में इतने पदों पर निकली भर्ती,जानें कैसे करें आवेदन

उत्तराखंड :- सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने हेतु एक अच्छी खबर सामने आ रही है । उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने समूह ‘ग’ के अन्तर्गत कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 विकास शाखा, अराजपत्रित के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

बता दें कि, आयोग द्वारा 3 अक्टूबर मंगलवार को इस भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर इस संबंध में सूचना दी गई है। 5 अक्टूबर से इस भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। विज्ञप्ति में आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 नवंबर निर्धारित की गई है।

आयोग द्वारा शैक्षिक योग्यता भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या संस्था से कृषि स्नातकोत्तर उपाधि निर्धारित की गई है। आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञप्ति में रिक्त पदों की संख्या 34 बताई गई है सहायक कृषि अधिकारी के पद पर चयनित होने के बाद सातवें वेतनमान के अनुसार वेतन 44900 से 1,42,400  रुपये प्रति माह रहेगा।

भर्ती आवेदन हेतु विज्ञापन में प्रकाशित उक्त पदों हेतु भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या संस्था से कृषि स्नातकोत्तर उपाधि होनी चाहिए। टेरिटोरियल आर्मी में कम से कम दो साल की सेवा या एनसीसी का बी या सी सर्टिफिकेट। अभ्यर्थियों की आयु सीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष रखी गयी है। सहायक कृषि अधिकारी पद पर भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) आयोजित किया जाएगा।

सहायक कृषि अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी कैंडिडेट्स के 27 पदों के आवेदन हेतु लिए 300 रुपये, जबकि उत्तराखंड के एससी, एसटी के 4 पदों और इडब्लूएस वर्ग के 3 पदों हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवारों के लिए यह 150 रुपये है। वहीं, अनाथ उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है।

जानें कहाँ करें आवेदन-

इन पदों पर भर्ती होने के इच्छुक अभ्यर्थी 5 अक्टूबर से आवेदन पत्र भरने के लिए आयोग के टोल फ्री नम्बर 9520991172, व्हाट्सएप नम्बर 9520991174 या  ईमेल-chayanayog@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट https://www.sssc.uk.gov.in पर कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button