सुबह- सवेरे (हादसा) : यहां कार अनियंत्रित होकर गिरी नदी में हादसे में 2 सगे भाइयों सहित 4 की मौत
उत्तराखंड : बागेश्वर में 1 सड़क हादसे में 4 लोगों के मरने की बुरी खबर सामने आ रही है यहां आज रविवार सुबह लगभग 5 बजे बागेश्वर-धरमघर मोटर मार्ग के भाटनीकोट कफलखेत के पास एक दिल्ली नम्बर की आल्टो कार जिसने 4 लोग सवार थे सड़क से अनियंत्रित होकर 300 मीटर नीचे पुंगर नदी में जा गिरी इस हादसे में 2 सगे भाइयों सहित कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रीमा की ओर से आ रही आल्टो कार संख्या (DL-2 C- AM-0169) में 4 लोग बागेश्वर आ रहे थे। सुबह के समय करीब पांच बजे चिड़ग गधेरे से आगे कफलखेत के पास कार असंतुलित होकर पुंगर नदी में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची व स्थानीय लोगों की मदद से शवों को निकालकर सड़क तक पहुंचाया गया। चारों शवों को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
इस कार हादसे में 2 सगे भाईयों 25 वर्षीय नीरज कुमार व 22 वर्षीय दीपक आर्य पुत्रगण हरीश राम निवासी जुन्याल दोफाड़ के अलावा 26 वर्षीय चालक कमल प्रसाद पुत्र देव राम निवासी जुन्याल दोफाड़ व 26 वर्षीय लक्ष्मण राम निवासी वड्यूडा ग्राम रीमा बागेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि चारों मृतक अपने गांव से बागनाथ मंदिर के दर्शन व स्नान को आ रहे थे। दर्शन करके वापस आने के बाद गांव में भंडारे का आयोजन भी था। कोतवाल कैलाश नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथमदृष्टया इस कार हादसे का कारण चालक को झपकी आना माना जा रहा है।