उत्तराखंड

वन विभाग की डॉली रेंज टीम ने किए अवैध गतिविधियों में लिप्त कई वाहन सीज

Dolly Range Team of Forest Department seized many vehicles involved in illegal activities

रिपोर्टर’मुकेश कुमार –लालकुआं: वन विभाग की डोली रेंज टीम ने अवैध पातन एवं अवैध खनन के कई मामलों में आधा दर्जन से अधिक वाहन सीज कर दिए हैं। वन क्षेत्राधिकारी डोली रेंज अनिल जोशी ने बताया की बीते बीते सप्ताह में तीन ट्रक तथा दो ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन में एवं एक ट्रक अवैध लकड़ी सहित आधे दर्जन से अधिक वाहन अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए गए जिनको विभागीय कार्यवाही करते हुए वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिए गए हैं।

उन्होंने कहा की मानसून में वन्य अपराधों में बढ़ोतरी हो जाती है जिसके चलते हमने सभी विभागीय टीमों को चुस्त-दुरुस्त कर दिया है और वनों में गश्त को बढ़ा दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button