डोईवाला : पुलिस ने शातिर शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
डोईवाला से राजाराम जोशी : पुलिस द्वारा शातिर शराब तस्कर को मो0साईकिल से 60 पव्वो की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया।
राजाराम जोशी डोईवाला। पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर रोकथाम लगाये जाने हेतु वर्तमान मे प्रचलित अभियान के अन्तर्गत प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही/अंकुश लगाए जाने हेतु थाना स्तर पर पूर्व से टीम गठित को आवश्यक निर्देश दिये गये ।
उपरोक्त अनुक्रम में गठित टीम द्वारा उच्च स्तरीय सुरागरसी कर थाना क्षेत्र मे पूर्व से स्थपित स्थानीय सूचना तन्त्र के मध्यम प्राप्त सूचना पर प्रभावी चैकिंग करते हुए दिनांक 18.08.2023 को खत्ता रोड पुलिया डोईवाला से अभि0 ध्यान सिंह उपरोक्त द्वारा मो0सा0 सुपर स्पेलेंडर UA07M-1098 से 60 पव्वे देशी शराब जाफरान की तस्करी/परिवहन करते हुए अवैध शरब बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली डोईवाला पर उक्त शराब बरामदगी/गिरफ्तारी किये जाने पर नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया ।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
अभियुक्त ध्यान सिंह पुत्र स्व0 श्री अर्जुन सिंह काम्बोज मौहल्ला बुल्लावाला थाना डोईवाला जनपद देहरादून उम्र-58
विवरण पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 252/2023 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम बनाम ध्यान सिंह
बरामदगी
01- 60 पव्वे देशी शराब जाफरान
02- मो0सा0 सुपर स्पेलेंडर UA07M-1098
पुलिस टीम
01- हे0का0 सुधीर सैनी
02- कानि0 सतीश कुमार से