Dehradun” Revealed! Nehru Colony Police Arrests Vicious Chain Robber
रिपोर्टर रजत कुमार देहरादून में चेन स्नेचिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिस पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है.ताजा मामला नेहरू कालोनी पुलिस ने शातिर चेन लुटेरे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो सोने की चेन और दो बाइकें बरामद की है आरोपी बिजनौर का रहने वाला है और वर्तमान में कोटद्वार में रह रहा था.
एसपी सिटी ने मामले का खुलासा करते हुए बनाया कि आरोप ने चेनें महिलाओं के गले से छीना है पहला चैन पेंडेंट 9 तारीख की शाम अंबे वाला गुरुद्वारे के पास बद्रीश कॉलोनी रोड और दूसरी चेन दीप नगर में छीनी.और उसे किसी अन्य को बेचकर स्प्लेंडर बाइक खरीदी.