देहरादून: शत प्रतिशत डोर टू डोर कूडा एकत्रीकरण सुनिश्चित करने के लिए एक्शन मोड में आये नगर आयुक्त*
देहरादून : नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार शहर को स्वच्छ बनाने के लिए एक्शन मोड में नजर आ रहे है। इसी क्रम में आज उन्होेने एकीकृत कूड़ा प्रबन्धन रूम का औचक निरीक्षण किया व शहर में चल रही कूड़ा गाड़ियों की मूवमेंट चैक करी।
*नगर आयुक्त के द्वारा निरीक्षण के दौरान जांची गई व्यवस्थायें*
●नगर आयुक्त द्वारा वार्ड संख्या-45, गांधीग्राम, वार्ड सं0-04 राजपुर तथा वार्ड सं0- 74 ब्रह्मपुरी में चल रही गाड़ियों का प्लेबैक देखा।
●गाडियों द्वारा वार्ड में की जा रही रूट कवरेज चैक किया।
●नगर आयुक्त द्वारा क्षेत्र से अनुपस्थित गाड़ियों की स्थिति देखी तथा अनुपस्थित गाडियों के स्थान पर गाडियों के रिप्लेसमेंट की जानकारी ली।
● नगर आयुक्त ने वार्डों से होने वाले कूड़े के कलेक्शन की मात्रा की भी जानकारी ली।
*नगर आयुक्त महोदय द्वारा दिये गये निर्देश*
•नगर आयुक्त महोदय द्वारा निरीक्षण में देखा कि वार्डो में गाड़ियों द्वारा औसतन 60 से 70 प्रतिशत एरिया ही कवर किया जा रहा है जिस पर उन्होने कड़ा रोष प्रकट करते हुये कवर प्रतिशत को बढाने के निर्देश दिये।
• नगर आयुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि वार्ड में गाड़ी एवं रिक्शा का नियमित रूप से नियमित समय पर संचालन सुनिश्चित किया जाए।
• नगर आयुक्त महोदय द्वारा निदेर्शित किया गया कि वार्डो में कूड़ा एकत्रीकरण के लिए चलने वाले रिक्शों की भी माॅनीटरिंग सुनिश्चित की जाय तथा उनके द्वारा कवर किये गये क्षेत्र के आंकडों को सांयकाल प्रेषित की जाने वाली रिपोर्ट में संकलित किया जाय।
• नगर आयुक्त महोदय द्वारा स्पष्ट निर्देषित किया गया कि प्रभावी माॅनीटरिंग के लिये एक अतिरिक्त बड़ी स्क्रीन तत्काल लगायी जाय तथा उसे सीधे सिस्टम से जोड़ा जाय।
• नगर आयुक्त महोदय द्वारा निर्देषित किया गया कि औचक रूप से गाड़ियों का प्लेबैक देखा जाय तथा किसी स्थान पर बिना किसी कारण गाड़ी नहीं पहुंचने पर उस पर अविलम्ब कार्यवाही की जाय।
• नगर आयुक्त महोदय द्वारा निर्देषित किया गया कि क्षेत्र से अनुपस्थित/ब्रेकडाउन रहने वाली गाड़ियों का रिप्लेसमेंट आवश्यक रूप से कराया जाय ।
-• नगर आयुक्त महोदय द्वारा निर्देषित किया गया कि प्रत्येक गाड़ी की कवरेज रिपोर्ट प्रतिदिन सांय को उन्हें उपलब्ध कराई जाय। यदि किसी कारणवश कोई एरिया छूटा हो तो उसका भी कारण स्पष्ट किया जाय।
*एकीकृत कूड़ा प्रबन्धन कंट्रोल रूम इस तरह करता है कार्य*
एकीकृत कूड़ा प्रबन्धन कंट्रोल रूम में नगर निगम सीमा के अन्र्तगत चलने वाली गाडियों की जी0पी0एस0 सिस्टम के माध्यम से माॅनीटरिंग की जाती है। वर्तमान में 204 वाहन नगर निगम क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का कार्य कर रहे है जिनमें से सभी वाहनों में जी0पी0एस0 सिस्टम लगे है और उनकी माॅनीटरिंग इस कंट्रोल रूम से की जाती है।
*नगर निगम का पूरा प्रयास षत-प्रतिषत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्षन का है साथ ही सूखा व गीला कूड़ा पृथक-पृथक एकत्रित हो इसें लिये भी प्रयास किये जा रहे है। प्रत्येक सप्ताह डोर टू डोर कूडा कलेक्शन की माॅनीटरिंग की जायेगी। मेरा सभी क्षेत्रवासियों से अनुरोध है कि सूखा एवं गीला कूड़ा को अलग-अलग कर कूड़ा गाडी मे ही देकर, ‘‘स्वच्छ दून-सुन्दर दून’’ की परिकल्पना को साकार करने में नगर निगम का सहयोग करें।*
*गौरव कुमार*
*नगर आयुक्त,*
*नगर निगम, देहरादून।*