उत्तराखंड

देहरादून ( खुशखबरी ): 1455 नर्सिंग अधिकारी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, 12 दिसम्बर से आवेदन शुरू , जानें क्या है योग्यता

सरकारी नौकरी :- उत्तराखण्ड के राजकीय कॉलेजों व स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट में नर्सिंग ऑफिसर भर्ती की प्रतीक्षा व तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से एक अच्छी खबर सामने आ रही है।

उतराखण्ड सरकार के चिकित्सा शिक्षा सेवा विभाग के अंतर्गत राजकीय मेडिकल कॉलेजों और स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट, हल्द्वानी में समूह ग के अंतर्गत नर्सिंग अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा 29 नवंबर 2023 को जारी नर्सिंग ऑफिसर भर्ती (UKMSSB Recruitment 2023) अधिसूचना के अनुसार कुल 1455 नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जानी है, जिसमें से 1163 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।

इन पदों के लिए निकली भर्ती👇

चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की सचिव गरिमा रौंकली ने बताया कि नर्सिंग अधिकारी महिला (डिप्लोमाधारक) के 797, नर्सिंग अधिकारी महिला (डिग्रीधारक) के 366, नर्सिंग अधिकारी पुरुष (डिप्लोमाधारक) के 200 व नर्सिंग अधिकारी महिला (डिग्रीधारक) के 92 पदों पर भर्ती की जा रही है।

ऐसे करें आवेदन👇
उत्तराखण्ड में 1455 नर्सिंग अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार यूकेएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट, ukmssb.org पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से सम्बन्धित एप्लीकेशन पेज पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे। भर्ती वर्षवार योग्यता क्रम यानी वरिष्ठता के आधार पर की जाएगी। जिसके लिए 12 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन प्रक्रिया 12 दिसम्बर से प्रारंभ होगी व अभ्यर्थी एक जनवरी शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकेंगे। इसी अवधि के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 300 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये है।

आवेदन हेतु योग्यता एवं आयु👇

उत्तराखण्ड नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए सचिव गरिमा रौंकली ने बताया कि आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नर्सिंग में बीएससी ऑनर्स, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी/मनारोग विज्ञान का डिग्री या डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को उत्तराखण्ड नर्सिंग तथा धात्री परिषद से पंजीकृत होना चाहिए।

उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 21 वर्ष से कम तथा 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। श्रेणी व उप श्रेणी के लिए आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। अधिकतम आयु सीमा में उत्तराखण्ड राज्य के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। अन्य राज्यों के आरक्षित वर्गों के उम्मीदावरों को अनारक्षित पदों के लिए एप्लाई करना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button