देहरादून : यहां नशे की तस्करी के आरोप में चमोली की युवती आरोपी यूनुस संग हुई गिरफ्तार , 2.1 kg चरस बरामद
देहरादून: देहरादून में एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने 2.1 किलोग्राम चरस के साथ एक उत्तराखंड मूल की युवती और गैर उत्तराखंड मूल के युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवती मूल रूप से चमोली ज़िले की रहने वाली है जो देहरादून में अपने साथी आरोपी युनूस के साथ मिलकर काफी लंबे समय से चमोली से देहरादून तक चरस की तस्करी कर रही थी।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मुखबिरो के द्वारा उनकी टीम को सूचना मिली थी कि एक युवक और युवती लंबे समय से दून में चरस की तस्करी कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर एएनटीएफ की टीम ने सेलाकुई क्षेत्र में दबिश देकर युवती मेघा उर्फ माहेश्वरी व उसके साथी यूनूस को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि चरस तस्करी में गिरफ्तार युवती मेघा उर्फ माहेश्वरी चमोली ज़िले के नंदप्रयाग के झूलाबगड़ की रहने वाली है,जोकि वर्तमान में देहरादून के गोविंदगढ़ क्षेत्र में रह रही थी। मेघा अपने साथी यूनूस जोकि धामपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और फिलहाल शास्त्रीनगर(खाला)बसंत विहार देहरादून मर रहता है के साथ मिलकर चरस तस्करी कर रही थी । पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक युनूस ने पुलिस को बताया कि उन पर कोई शक न करें इसलिए वह मेघा की आड़ में चरस सप्लाई करता था और पैसों की जरूरत के चलते इस काम में मेघा उसका पूरा साथ देती आई है। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है व आगे की कार्यवाही हेतु जेल भेज दिया गया है।